खूबसूरती के मामले में जब भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात चलती हैं तो ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम निश्चित रूप से लिया जाता है. मगर अदाकारी के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कई यादगार फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. उनमें एक संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ है, जिसकी रिलीज के शानदार 20 साल पूरे हो गए. पारो का किरदार दर्शकों के जेहन में अभी भी जिंदा है. ऐश्वर्या ने उसकी एक झलक दिखा कर लोगों की यादों को ताजा कर दिया.
ऐश्वर्या राय ने इन्स्टा ग्राम पर शेयर की तस्वीर
ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर ‘देवदास’ से जुड़ी यादें और अपनी खुशी जाहिर की है. मूवी में देवदास (शाहरुख खान) की बचपन की प्रेमिका पारो उर्फ पार्वती चक्रवती का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 20 साल पूरे करने की खुसी फैंस के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस ने फिल्म से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिस पर देवदास की 20वीं सालगिरह लिखा है.
अभिषेक बच्चन ने बनाये हार्ट इमोजी
ऐश्वर्या ने ‘पारो’ की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ट्रेडिशनल आउटफिट और ज्वेलरी में बड़ी बिंदी के साथ ऐश्वर्या को पारो के रूप में देखकर आप एक बार फिर उनकी खूबसूरती के गुण गाने लगेंगे.
जैसे ही ऐश्वर्या ने पारो की फोटो पोस्ट की, उनके फैन फॉलोवर्स कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाने लगे. यहां तक कि उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी हार्ट की इमोजी के साथ कमेंट किया.
पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘’आप विश्वास से परे थीं.’’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘’अद्भुत 20 साल! ऐसा लग रहा है जैसे अभी रिलीज हुई हो.’’
इस क्लासिक फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास की भूमिका निभाई थी और ऐश्वर्या उनके बचपन के प्यार पारो की किरदार में दिखी थीं. चंद्रमुखी की अहम भूमिका में माधुरी दीक्षित भी मौजूद थीं. चुन्नी बाबू के किरदार में जैकी श्रॉफ को कैसे भुला जा सकता है, वहीं पारो की मां की भूमिका में किरण खेर ने भी दिल जीत लिया था.
रानी नंदिनी बनकर छाने को है तैयार
ऐश्वर्या एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर छाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ काफी सुर्खियों में है, जिसे मणिरत्नम ने बनाया है. ऐश्वर्या के लुक की हर कोई सराहना कर रहा है. इसमें वह रानी नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. बताया जा रहा है कि उनको यह लुक देने में कारीगरों को छह महीने की मेहनत लगी है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और यह काफी पसंद किया जा रहा है. ऐश्वर्या के फैंस को निश्चित रूप से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
‘पोन्नियिन सेल्वन’ ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.