महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई 2022 Mahindra Scorpio-N एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये तय की है, जो टॉप डीजल मॉडल के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है. घरेलू वाहन निर्माता ने नई 2022 Mahindra Scorpio-N (2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन) एसयूवी की बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स का एलान कर दिया है. कार निर्माता ने खुलासा किया है कि बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी और डिलीवरी की तारीख वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. वाहन निर्माता ने बताया है कि नई स्कॉर्पियो-एन के साथ-साथ स्कॉर्पियो के पिछले मॉडल की भी बिक्री जारी रहेगी.
बुकिंग डिटेल्स
Mahindra Scorpio-N के लिए बुकिंग 30 जुलाई, सुबह 11 बजे से ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी. कंपनी ने कहा है कि इसकी डिलीवरी आगामी त्योहारी सीजन में शुरू होगी। हालांकि, ‘एड टू कार्ट’ फीचर 5 जुलाई से ऑनलाइन और डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. एसयूवी 5 जुलाई से 30 शहरों में और देश के बाकी हिस्सों में 15 जुलाई तक टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी.
5 जुलाई से इन शहरों में टेस्ट ड्राइव
नई एसयूवी का टेस्ट ड्राइव दिल्ली और एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई एमएमआर, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, लुधियाना, इंदौर, जालंधर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, सूरत, रांची, पटना, कोयंबटूर, वडोदरा, रायपुर, कोचीन, विशाखापत्तनम, नागपुर, भोपाल, देहरादून, अमृतसर, जम्मू और कानपुर सहित चुनिंदा 30 शहरों में एक ही दिन से शुरू होगा.
शानदार फीचर्स
Mahindra ने Bosch से AdrenoX टेक्नोलॉजी ली है और यह AdrenoX कनेक्टिविटी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन और स्मार्ट-वॉच दोनों पर एक्सेस के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स देता है. यात्रियों के मनोरंजन के लिए, नई स्कॉर्पियो एन में 3डी साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी के 12-स्पीकर सिस्टम मिलते हैं.
यह AdrenoX द्वारा संचालित एक बड़े 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जिसे हम पहले ही नई XUV700 पर देख चुके हैं. यह एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है.
इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सभी 3-पंक्तियों के लिए एयर वेंट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. एसयूवी में ADAS फीचर्स नहीं होंगे, जो XUV700 में दिए गए हैं. इसमें मौजूदा मॉडल में साइड-फेसिंग बेंच सीटों के बजाय फ्रंट-फेसिंग तीसरी पंक्ति की सीटें भी मिलेंगी.
क्या है कीमत
Scorpio N की वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतें
Scorpio N वैरिएंट्स | Petrol MT | Diesel MT |
Z2 | 11.99 लाख रुपये | 12.49 लाख रुपये |
Z4 | 13.49 लाख रुपये | 13.99 लाख रुपये |
Z6 | – | 14.99 लाख रुपये |
Z8 | 16.99 लाख रुपये | 17.49 लाख रुपये |
Z8L | 18.99 लाख रुपये | 19.49 लाख रुपये |