बॉलीवुड के मल्टी स्टारर प्रोड्यूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का आज यानी 22 अगस्त की सुबह निधन हो गया. वह 91 साल के थे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हो गया एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे जेवीपीडी स्क्रीम स्थित उनके आवास बरकत से अंतिम यात्रा शुरू होगी और अंतिम संस्कार इरला मस्जिद में किया जाएगा.
फिरोज नाडियावाला ने दी निधन की खबर
अब्दुल गफ्फार के बेटे और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि एजी नाडियाडवाला सुबह 1.40 बजे अंतिम सांस ली. और गफ्फारभाई के जनाजे को शाम 4 बजे विले पार्ले स्थित इरला मस्जिद कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
कई हिट फिल्मो को किया प्रोड्यूस
एजी नाडियाडवाला ने आ गले लग जा, शंकर शंभू, लहू के दो रंग, झूठा सच, वतन के रखवाले और सोने पे सुहागा के साथ साथ कई सुपरहिट फिल्मों का भी निर्माण किया. वो हर फिल्म का निर्माण पुरी मेहनत और लगन से करते थे कहा जाता है कि वो जिस भी फिल्म को हाथ में लेते थे, उसके लिए अपना दिल और आत्मा दे देते थे. गफ्फारभाई उन दिनों युसूफ लकड़ावाला के साथ एम्पायर ऑडियो सेंटर में भी भागीदार थे जब से इसे शुरू किया था.
गफ्फार भाई नाडियाडवाला ने अपने 69 साल के फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया. उन्हें प्रदीप कुमार और दारा सिंह स्टारर फिल्म ‘महाभारत’ के निर्माता के रूप में भी जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की साल 2007 में आई फिल्म ‘वेलकम’ का भी निर्माण किया था.
कम बजट में फिल्म बनाने के थे पक्षधर
फिल्म जगत के एक जश्न के दौरान 2015 में एक इंटरव्यू में एजी नाडियाडवाला ने कहा था- फिल्म के एथिक्स और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, हम फिल्म का बजट बनाते हैं, न कि दूसरे तरीके से गोल के जरिए. अपना खर्च कम करने से पहले हम कहानी और पटकथा को समझते हैं. भले ही हम थोड़ा और खर्च करें लेकिन यह सुनिश्चित करते हैं कि खर्च किया गया पैसा सेंसिबिलिटी और क्वालिटी पर हुआ हो.