आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज हो गया है. अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो इससे आपके कई सारे सरकारी काम रुक सकते हैं. अब तो यहां तक है कि बच्चों का आधार कार्ड होना भी अनिवार्य हो गया है. और उसे समय पर अपडेट किया जा सकता है. कई लोगों को अपने आधार कार्ड में बदलाव करवाने की जरूरत पड़ती है. वैसे तो आधार कार्ड में ज्यादा बदलाव नहीं होते हैं, लेकिन अगर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो मात्र एक नंबर पर कॉल करके आप यह काम आसानी से करा सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप आधार से जुड़ी सभी समस्याओं का हल ढूंढ पा सकते हैं.
UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने ट्वीट करके बताया कि अब आधार से जुड़ी सारी समस्याएं एक फोन कॉल पर दूर हो जाएंगी. ट्वीट में लिखा कि आधार हेल्पलाइन 1947 12 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू में उपलब्ध है. #Dial1947ForAadhaar अपनी पसंद की भाषा में बातचीत कर सकते हैं.
कौन से समय पर कर सकते हैं कॉल
अगर आपको भी आधार कार्ड संबंधी कोई समस्या है और आप भी इस नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी का समाधान करना चाहते हैं, तो आप सुबह 7 बजे से रात 11 बजे के बीच किसी भी समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नंबर की सुविधाएं आपके लिए सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेंगी. रविवार के दिन कोई भी प्रतिनिधि सुबह के 8 बजे से शाम के 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
नहीं लगेगा कोई चार्ज
यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री है, इसका मतलब यह हुआ कि इस नंबर पर कॉल करने पर आपको कोई चार्ज देना होगा. इसके साथ ही आप IVRS मोड पर दिन में किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.