Tuesday, November 29, 2022
HomeEntertainmentAashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने किया अगली फिल्म 'आशिकी 3' का ऐलान,...

Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने किया अगली फिल्म ‘आशिकी 3’ का ऐलान, एक्ट्रेस के नाम से जल्द उठेगा पर्दा

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों किसी न किसी खबर की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनकी हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. इसके बाद उन्होंने उस पान मसाला का एड करने से भी साफ-साफ मना कर दिया था, जिसके लिए उन्हें 9 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे. इन दिनों वे अनुराग बासु की फिल्म आशिकी थ्री की वजह से सुर्खियों में है जिसमे वे लीड एक्टर का रोल निभायेगे.

कार्तिक आर्यन करेगे आशिकी

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘आशिकी 3’ के बारे में बताया है. एक्टर ने इस गुड न्यूज को देते हुए लिखा कि ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम… जहर जिंदगी का जी लेंगे हम…’ यह दिलों को झकझोर देगा, बसु दा के साथ मेरी पहली फिल्म चलिए आपको बताते चले कि आशिकी की दो फिल्में आ चुकी हैं. पहली फिल्म साल 1990 में आई थी और दूसरी फिल्म साल 2013 में और अब इसके तीसरे पार्ट की तैयारी हो रही है. जिसमे आशिकी करते कार्तिक आर्यन नजर आयेगे. 

एक्ट्रेस के बारे में अभी खुलासा नहीं

‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ किस एक्ट्रेस को लिया जाएगा अभी इस बात कि अनाउन्समेंट नहीं हुई है. बता दें 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय फिल्म में नजर आए थे. इस जोड़ी के साथ फिल्म के गाने को जमकर पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ ने श्रद्धा कपूर के साथ आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी देखने को मिली थी. 

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मे

आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ का बिजनेस किया था. अब एक्टर रोहित धवन की ‘शहजादा’ में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ कृति सेनन रोमांस करती दिखाई देंगी. यह 10 फरवरी, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ और ‘फ्रेडी’ में आलिया के साथ दिखाई देंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments