अमेजन मिनी टीवी का शो ‘केस तो बनता है’ के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस शो में रितेश देशमुख कुशा कपिला और वरुण शर्मा सेलेब्रिटीज के साथ मस्ती मजाक करते हैं लेकिन इस बार उनका मजाक उन्हीं पर भारी पड़ गया. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण ने एक्टर अभिषेक बच्चन के सामने उनके पिता अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसा मजाक कर दिया कि वो भड़क गए. अभिषेक मेकर्स से शूटिंग बंद करने के लिए कहते हैं, ये देखकर रितेश और कुशा भी हैरान हो जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्या हो गया कि जूनियन बच्चन शो छोड़कर चले जाते हैं.
आखिर क्यों आया अभिषेक बच्चन को गुस्सा
आमेजन मिनी टीवी के शो ‘केस तो बनता है’ का एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो के मुताबिक कोर्ट केस के आरोपी हैं अभिषेक बच्चन, जो कठघरे में बैठे हैं. जोक्स चल रहे थे, फन और मस्ती का माहौल था. तभी एक मजाक पर अभिषेक बच्चन का पारा हाई हो गया. कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के सामने अभिषेक ने अपनी नाराजगी जाहिर की. क्योंकि मजाक अमिताभ बच्चन पर किया गया था, इसे अभिषेक हल्के में नहीं ले सके और उन्होंने तुरंत रिएक्ट किया, जिसकी वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी.
अभिषेक बीच में शूटिंग रोककर कहते हैं- ये काफी ज्यादा हो गया है. मुझे गेम में इंवॉल्व करें लेकिन पेरेंट्स को बीच में लाना सही नहीं है. मेरे तक रखिए, पिता को क्यों लाना अच्छा नहीं लगता. वो मेरे पिता हैं, मैं उन्हें लेकर थोड़ा सेंसिटिव हूं. थोड़ी बहुत इज्जत देनी चाहिए हम लोगों को. कॉमेडी की आड़ में इतना सब नहीं करना चाहिए. आजकल क्या है ना हम लोग बह जाते हैं. मैं बेवकूफ नहीं हूं. इतना बोलने के बाद अभिषेक बच्चन वहां से उठकर चले जाते हैं.
यूजर्स का क्या है रिएक्शन
केस तो बनता है एक कॉमेडी शो है और अभिषेक बच्चन का ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन क्लिप्स के बारे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये सिर्फ एक प्रैंक है. दरअसल अभिषेक बच्चन अपने प्रैंक्स के लिए भी जाने जाते हैं और ऐसे में इंस्टा यूजर्स का कहना है कि ये सिर्फ शो की टीआरपी के लिए एक प्रैंक है. हालांकि अब ये सच में सिर्फ टीआरपी स्टंट हैं या फिर अभिषेक बच्चन को वाकई गुस्सा आ गया, इस बारे में तो आने वाले वक्त में ही पता लग पाएगा.