मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष के टीजर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. और इसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में प्रभास, माता सीता के किरदार में कृति सैनन और रावण के किरदार में सैफ अली खान नज़र आ रहे हैं. फिल्म के टीजर रिलीज़ से पहले दर्शक इसको लेकर बेहद एक्साइटेड थे. लेकिन टीजर रिलीज़ के बाद फिल्म मेकर्स को और सैफ अली खान को दर्शकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है.
‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज़
हाल ही में रिलीज़ हुए टीजर में प्रभास को भगवान राम के किरदार में बहुत पसंद किया जा रहा है. तो वहीं कृति सैनन भी माता सीता के किरदार में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इन दोनों को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन रावण के किरदार में सैफ अली खान को देखने के बाद तो दर्शकों का रवैया ही बदल गया है सैफ को रावण के किरदार में देखने के बाद ट्रोल्स एक बार फिर से उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.
ऐसा है सैफ का लुक
रावण के लुक में सैफ अली खान के स्पाइक कट बाल हैं. इसके अलावा उनकी दाढ़ी लंबी और आंकों में काजल लगाया हुआ है. इसके अलावा यूजर्स सैफ के पुष्पक विमान को देखकर भी हैरानी जता रहे हैं. अभी तक आपने रामायण में बेहद खूबसूरत पुष्पक विमान देखा होगा. मगर ओम राउत की आदिपुरुष में ऐसा नहीं है. टीजर में सैफ एक खूंखार जानवर पर सवारी करते दिखते हैं. यूजर्स ने इस जानवर को चमगादड़ बताया है. यूजर्स का गुस्सा ये देखकर फूट रहा है कि कैसे ओम राउत ने इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ बर्बाद किए हैं.
ऐसी आई है लोगो की प्रतिक्रिया
एक शख्स ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- लाख बुराइयां थी रावण में, लेकिन उसने कभी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं रखी. यूजर्स ने रामानंद सागर की रामायण में रावण का रोल निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी की फोटो शेयर कर सैफ के लुक का मजाक उड़ाया है. आदिपुरुष का टीजर देख लोग इस कदर निराश हैं कि फिल्म को न देखने की बात करने लगे हैं. आदिपुरुष के कैरेक्टर्स को कार्टून बता रहे हैं.