Monday, March 27, 2023
HomeHealthAIIMS Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में 'AIIMS' का किया उद्घाटन

AIIMS Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में ‘AIIMS’ का किया उद्घाटन

आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नवनिर्मित एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया. इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी. ऐसा बताया जा रहा है कि इस एम्स के निर्माण में 1470 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. एम्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हिमाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह स्थानीय लुहणू मैदान में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कुल्लू दशहरा समारोह में भी शिरकत करेंगे.

क्या है बिलासपुर एम्स की खास बातें

बिलासपुर एम्स में 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशिलिटी डिपार्टमेंट हैं. इसके अलावा अस्पताल में 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 750 बेड और 64 आईसीयू बेड हैं. यह पूरा अस्पताल 247 एकड़ में बनाया गया है और यहां 24 घंटे आपात सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां पर डायलिसिस, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments