भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका ने बुधवार की सुबह बेटे को जन्म दिया. रहाणे ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी. रहाणे ने बताया कि राधिका और उनका बेटे बिल्कुल स्वस्थ हैं. सुखद संयोग है कि 3 साल पहले इसी दिन रहाणे पहली बार पिता बने थे और तब उनके घर शहजादी आई थी. रहाणे और राधिका की बिटिया का नाम आर्या है. रहाणे ने बेटे के जन्मदिन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक खास लेटर भी शेयर किया.
कब हुयी थी इनकी शादी
अजिंक्य रहाणे ने 26 सितंबर 2014 में राधिका धोपावकर से शादी की थी. इन दोनों की शादी मराठी रीति रिवाजों के साथ पूरी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रहाणे और राधिका बचपन के दोस्त हैं. कुछ साल पहले अजिंक्य रहाणे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और राधिका की लवस्टोरी बहुत अलग सी है. रहाणे ने बताया था कि वह स्वभाव से ज्यादा पार्टी करना और धूम-धड़ाका पसंद नहीं करते हैं. राधिका से उनकी पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी और तब से दोनों दोस्त ही थे. एक रोज उन्होंने राधिका से बिल्कुल सीधे अंदाज में कह दिया कि वह उनके परिवार से मिलना चाहते हैं क्योंकि उनके साथ उन्हें पूरी जिंदगी बितानी है. इसके बाद रहाणे ने कहा कि जब पहली बार वह रिश्ते की बात करने राधिका के घर गए थे सिंपल टीशर्ट और जींस में थे क्योंकि उन्हें शॉपिंग और फैशन की ज्यादा जानकारी नहीं है.
रहाणे ने ट्विट कर दी जानकारी
रहाणे ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक लेटर शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी राधिका ने बुधवार की सुबह बेटे को जन्म दिया. इस लेटर के जरिए उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया भी कहा है. रहाणे ने लेटर में लिखा, ”आज सुबह मैं और राधिका अपने बेटे का इस दुनिया में वेलकम किया. राधिका और बच्चा दोनों ही अच्छी तरह हैं और स्वस्थ हैं. हम तमाम दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं.”