अक्षय कुमार ने एक बार फिर ऐड की वजह से चर्चा में आ गए है जिसे लेकर उनका लोगो द्वारा जमकर विरोध हो रहा हैं. दरअसल हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से रोड सेफ्टी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में अक्षय कुमार सोशल मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद वे लोगो के निशाने पर आ गए है.
क्या है रोड सेफ्टी वीडियो में
कारों में सीट-बेल्ट और एयरबैग के महत्ता पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया था. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 6 एयरबैग के समर्थन में शुक्रवार को एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि , ‘6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं इस वीडियो में एक लड़की की शादी के बाद विदाई हो रही है. जो गाड़ी में बैठकर रो रही है ऐसे में अक्षय कुमार जो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है, उस लडकी के पिता को कहते हैं कि 6 एयरबैग वाली गाड़ी नहीं दोगे तो बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी! इसके बाद पिता उसे 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करते हैं और बेटी हंसने लगती है. इसमें ग्राफिक्स के माध्यम से गाडी के छह एयर बैग की महत्ता के बारे बताया गया है लेकिन इस विडियो को देखने पर लोगो द्वारा यह कहाँ जा रहा है कि यह दहेज को बढ़ावा देने वाला है.
यूजर्स कर रहे है एड का विरोध
इस वीडियो को लेकर विवाद जहाँ खड़ा हो गया है वही कई विपक्षी पार्टी के लोग इस पर तंज कस रहे हैं. फ्लॉप हो रही फिल्मों से परेशान अक्षय पर ये नया विवाद खड़ा हो गया है. अक्षय के इस ऐड का विरोध करते हुए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है कि ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है जो ‘दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देते हैं.’ साथ ही ट्वीट किया कि ‘यह एक प्रोब्लमैटिक ऐड है. ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही है? इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा- यह देखकर बहुत खराब लग रहा है कि आखिर भारत सरकार की ओर से दहेज को बढ़ावा दिया जा रहा है.’