लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मो के बीच अक्षय कुमार की आने वाली ‘कठपुतली’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय एक पुलिस ऑफिसर के अवतार में नजर आ रहे हैं. यह तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ रकुल प्रीत कौर भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी.
अक्षय कुमार ने रिलीज किया टीजर
अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कठपुतली’ दिलचस्प टीज़र जारी करते हुए यह भी बताया कि ट्रेलर 20 अगस्त को आएगा. अक्षय ने टीजर जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है और इस माइंड गेम में आप और मैं… सब #कठपुतली हैं. #CuttputlliOnHotstar 2 सितंबर को रिलीज हो रहा है. ट्रेलर कल आउट होगा.”
इस टीजर में अक्षय कुमार और उनकी पुलिस की टीमको दिखाया गया है, जो एक सीरियल किलर का पीछा करते हैं. टीजर में अक्षय को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सीरियल किलर के साथ पावर नहीं माइंड गेम खेलना चाहिए.” इस छोटे से टीजर ने फैंस की बेताबी को और भी बढ़ा दिया.
टीजर देख फैंस ने दिए कमेट्स
नई फिल्म कठपुतली का टीजर आने से फैंस के कमेट्स की बाढ़ सी आ गयी है. कई का कहना है कि क्या अक्षय कभी थकते या ब्रेक नहीं लेते. तो वहीं कुछ उनकी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को थिएटर में देखने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अभी रक्षा बंधन के सदमे से बाहर भी नहीं आया था और दूसरी फिल्म आ गई.’
साल 2022, अक्षय कुमार के लिए अच्छा साबित नहीं रहा है. एक के बाद एक उनकी तीन फिल्में फ्लॉप हो गई हैं. अक्षय को इस साल ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ में देखा जा चुका है. तीनों की फिल्मों को बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज किया गया था. लेकिन तीनों ने ही दर्शकों को निराश किया.
रत्सासन मूवी का रीमेक है कठपुतली
अक्षय की ये फिल्म साउथ फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है, जिसे रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया था. रंजीत ने अक्षय कुमार की फिल्में बेल बॉटम और लखनऊ सेंट्रल भी डायरेक्ट की है. अक्षय की ये फिल्म आपको थियेटरो में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर 02 सितंबर को देखने को मिलेगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी.
अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन के फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय कुमार का हौसला कम नहीं हुआ है. ना ही उनके पास ऑफर्स की कमी है. ‘कठपुतली’ के अलावा ‘राम सेतु’, ‘मिशन सिंडरेला’, ‘सेल्फी’, ‘OMG 2 – ओह माय गॉड 2’, तमिल स्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक, ‘गोरखा’ और एक बायोपिक है.