Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentAkshay Kumar Corona Positive :  अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, कांस फिल्म...

Akshay Kumar Corona Positive :  अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, कांस फिल्म फेस्टिवल में नहीं होंगे शामिल

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं |  यह बात उन्होंने खुद एक ट्वीट के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर की है | इस ट्वीट में उन्होंने अनुराग ठाकुर को भी टैग किया है | इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस ने उनके लिए जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं |

अक्षय कुमार इससे पहले अप्रैल 2021 में कोरोना पॉजिटिव हुए थे | फिल्म राम सेतु की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे | अक्षय के साथ रामसेतु के क्रू के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे | जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी |

इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में सम्मान दिया जा रहा है | इस बार यहां भारतीय कला संस्कृति की भी झलक दिखेगी | इसमें अभिनेता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संग भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में कान फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले थे। फिलहाल अब कोरोना संक्रमित होने की वजह से अभिनेता 17 मई को शुरू होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत नहीं करेंगे।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा

“इंडियन पवेलियन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में मैं अपने सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुक था, लेकिन मैं अब यह  नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हू | मैं आराम करूंगा | ढेर सारी बेस्ट विशेज तुम्हें और तुम्हारी टीम को अनुराग ठाकुर | मैं खुद का वहां होना बहुत मिस करूंगा |”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments