अक्षय तृतीया के दिन को कोई भी नई शुरुआत करने के लिए साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है | इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को है | पौराणिक कथाओं के अनुसार युधिष्ठिर को अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि यह परम पुण्यमयी तिथि है | इस दिन स्नान, दान, तप होम और तर्पण करने से व्यक्ति अक्षय पुण्यफल का भागी होता है |
अक्षय तृतीया को लेकर एक और कहानी प्रचलित है प्राचीन काल में एक गरीब, सदाचारी तथा देवताओं में श्रद्धा रखने वाला वैश्य रहता था | वह गरीब होने के कारण बड़ा व्याकुल रहता था | उसे किसी ने इस व्रत को करने की सलाह दी |
उसने इस पर्व के आने पर गंगा में स्नान कर विधिपूर्वक देवी-देवताओं की पूजा की व दान दिया | यही वैश्य अगले जन्म में कुशावती का राजा बना | अक्षय तृतीया को पूजा व दान के प्रभाव से वह बहुत धनी तथा प्रतापी बना | यह सब अक्षय तृतीया का ही पुण्य प्रभाव था |
अक्षय तृतीया पर इन संदेशों के साथ दे बधाई
अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। अक्षय तृतीया को सौभाग्य लाने का प्रतीक भी माना जाता है | इस बार अक्षय तृतीया आपके और आपके अपनों के लिए सुख समृद्धि लेकर आए ऐसी मंगलकामना करते है | अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को अक्षय तृतीया शुभकामना संदेश भेजना चाहते है तो आप इन संदेशो को भेज सकते है |
- सफलता आपके कदम चूमती रहे ,खुशियां आस-पास घूमती रहे
घर में हो धन की भरमार ,आपको मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया 2022 का त्योहार - आपके घर धन की बारिश हो,हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो, उन्नति का आपके सिर पर ताज हो,
हमेशा आपके घर में सुख-शांति, सौभाग्य का वास हो।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं - दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं - अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके।
अक्षय तृतीया 2022 की हार्दिक बधाई - घर में हो धन की भरमार,
आपको मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।