Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentAlia Bhatt Baby Viral Pic: आलिया भट्ट की बेटी की तस्वीर हुई...

Alia Bhatt Baby Viral Pic: आलिया भट्ट की बेटी की तस्वीर हुई वायरल ,जाने क्या है सच्चाई, और कैसे है फैन्स के र‍िएक्‍शंस

मोस्ट पापुलर कपल आलिया और रणबीर के घर बीते रविवार एक नन्‍हीं सी परी आ चुकी है. मतलब ये जोड़ी एक बेटी के माता-पिता बने हैं. इस बात की खबर सुनते ही पूरा कपूर खानदान इस नए मेहमान को देखने हॉस्पिटल पहुंचा. दादी बनी नीतू कपूर ने भी बताया कि उनकी छोटी सी ब‍िट‍िया बहुत प्‍यारी है. ऐसे में उनके फैन्स से रुका नहीं जा रहा है और वे इस परी की एक झलक पाने के लिए बेताब है. यही वजह है कि इंटरनेट पर आल‍िया और उनकी नन्‍हीं बेटी की कई तस्‍वीरें सामने आ रही हैं. हालाँकि ये तस्वीर फर्जी बताई जा रही है.

आलिया-रणबीर के बेटी की फर्जी तस्वीर हो रही वायरल

कपूर परिवार में नन्ही परी के आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची की तस्वीर क्रॉप करके उसे आलिया की बेटी बताकर पोस्ट कर रहे है ऐसे ही कुछ तस्वीरो में जिसमें से कुछ में आलिया भट्ट के बगल में एक बच्ची को बिस्‍तर पर आराम करते हुए दिखाया गया है तो वहीं दूसरे फोटो में आलिया की गोद में एक बच्ची दिख रही है.

यही नहीं एक वीडियो में अस्‍पताल में आलिया के साथ एक बच्‍ची दिखाकर यह भी कहा जा रहा है कि यही आलिया की बेटी की पहली तस्‍वीर है, जबकि यह सब तस्वीरे और दावे एकदम गलत है सच्चाई यह है कि कपूर परिवार या भट्ट परिवार के किसी भी सदस्‍य ने अभी तक आलिया की बिटिया की कोई तस्‍वीर सार्वजनिक नहीं है. 

क्या है फैन्स के रियेक्शंस

आलिया -रणबीर की बेटी की फर्जी फोटो शेयर करते हुए एक फैनपेज ने कहा है कि आल‍िया रणबीर की बेटी थोड़ी बड़ी होगी तो ऐसी नजर आएंगी. वहीं एक दूसरे फैनपेज पर आलि‍या भट्ट की एक न्‍यूबॉर्न बेबी के साथ तस्‍वीर वायरल हो रही है, ज‍िसमें आलि‍या हॉस्‍प‍िटल में ही नजर आ रही हैं. कई लोग इस तस्‍वीर को ही आल‍िया-रणबीर की बेटी की पहली तस्‍वीर बता रहे हैं. पहली तस्‍वीर के रूप वायरल हो रही ये तस्‍वीर कॉमेड‍ियन भारती स‍िंह के फैनपेज ने शेयर की है. वही एक फैनपेज ने तो आलि‍या और रणबीर की बेटी कैसी द‍िखेगी, इसका अंदाजा लगाते हुए भी तस्‍वीर शेयर की है. कुछ लोगों का कहना है कि आल‍िया-रणबीर की बेटी बुआ करीना कपूर जैसी दिखेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments