फिल्म जगत की चर्चित अदाकारा आलिया भट्ट और फेमस एक्टर रणबीर कपूर इसी साल एक दुसरे के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की, शादी के 2 महीने बाद ही आलिया रणवीर ने अपने फैन्स को अपने बेबी की गुड न्यूज़ दी थी. अब बीता रविवार उन दोनों के लिए बेहद खास रहा. कपल के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी यह दिन बेहद खास रहा. दरअसल, कल यानी 6 नवंबर को हिंदी सिनेमा के नामी कपूर खानदान में नन्ही परी का आगमन हुआ है. जी हां, कल सबकी चहेती आलिया भट्ट मां बन गई हैं. अभिनेत्री ने एक प्यारी सी गुड़िया को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फैन्स फालोइंग रखने वाले इस कपल को फैंस से लेकर सेलेब्स तक पेरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके अलावा उन्हें हालीवुड से भी बधाई मिल रही है.
सोशल मीडिया पर आलिया ने कहा -हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज आ गई है
आलिया भट्ट ने बेबी के आने की सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज आ गई है. हमारा बेबी इस दुनिया में आ गया है और वो कमाल की लड़की है. इस खुशी को जाहिर करना मुश्किल है. हम एक ब्लेस्ड पेरेंट्स बन गए हैं. प्यार, प्यार, प्यार आलिया और रणबीर.
रिद्धिमा कपूर ने कहा –आज मैं सबसे ज्यादा खुश हूं
रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर आलिया-रणबीर की फोटो शेयर कर लिखा, ‘आज मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. सबसे प्यारी बेबी गर्ल के सबसे प्राउड पेरेंट्स. बुआ उसे पहले से ही प्यार करती है. ‘
करण जौहर बने नाना
आलिया भट्ट को करण जौहर, अपनी बेटी की तरह मानते हैं और कई बार इस बारे में वे आलिया भट्ट को बता भी चुके है अब करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर वेडिंग पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरा दिल प्यार से भरा हुआ है. दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल. आपके लिये बहुत प्यार है. मैं आपसे अनकंडिशनल प्यार करता हूं आलिया भट्ट, आरके. इसने मुझे एक गौरवान्वित नाना बना दिया.’ इस पोस्ट पर करण ने ढेर सारे हार्ट इमोजी भी बनाए.
कपिल शर्मा ने भी दी बधाईयाँ
कपिल शर्मा ने भी रणबीर और आलिया को ढेर सारी बधाइयां देते हुए लिखा है कि – मम्मी-पापा को बधाई. ये ईश्वर का बेस्टेस्ट गिफ्ट है. लिटिल प्रिंसेस को ढेर सारा प्यार. भगवान आपकी ब्यूटीफुल फैमिली को आशीर्वाद दे.
सोनम कपूर ने भी आलिया को बधाई दी
इसके अलावा सोनम कपूर ने भी आलिया को बधाई दी और लिखा कि, ‘बधाई हो डार्लिंग…प्रिंसेस को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती..’
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दी बधाई
अक्षय कुमार ने भी आलिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘बधाई हो..आलिया भट्ट रणबीर कपूर… बेटी होने से बड़ी खुशी इस दुनिया में और कुछ नहीं..’
गुडन्यूज के बाद सोशल मीडिया पर छाये मीम्स
आलिया रणबीर के घर नन्ही परी के आने के बाद ये सोशल मीडिया पर छा गए हैं. रणबीर का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है परन्तु इस बात के अलावा एक और कारण है जिसके कारण रणबीर का नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. रणबीर-आलिया की बेटी हुई, तो लोगों को मीम्स याद आ गए. यूजर्स ने तमाम तरह की फनी कंटेंट बनाने शुरू कर दिए. लोगों को इस मामले में जेठालाल से लेकर करण जौहर तक याद आ गए. वहीं पिछले दिनों वायरल हुआ टाइगर श्रॉफ का डायलॉग तक याद आ गया.
एक यूजर ने आलिया रणबीर की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- करण जौहर पहले से ही दोनों की बेटी के लॉन्च करने के लिए स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया है. वहीं एक और यूजर ने लिखा- देवा रे स्टार किड का बंदोबस्त हो गया.
एक फैन ने टाइगर श्रॉफ के डायलॉग को मॉडिफाय कर के लिखा- छोटी बच्ची आ गई है. वहीं दूसरे यूजर को जेठालाल याद आ गए और फोटो पोस्ट कर लिखा 6 महीना 23 दिन में बच्ची आ गई.
क्या अलमा नाम रखेगी आलिया अपनी बेटी का ?
साल 2019 में आई फिल्म आलिया ने ‘गली बॉय’ के प्रमोशन के समय कहा था कि अगर आगे जाकर उनकी बेटी होती है, तो वो उसका नाम ‘अलमा’ रखेंगी. दरअसल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आलिया, रणवीर सिंह के साथ ‘सुपर डांसर 3’ के सेट पर पहुंची थीं. इस दौरान शो में सक्षम शर्मा नाम के कंटेस्टेंट से जब रणवीर के नाम की स्पेलिंग पूछी गई, तो उन्होंने गलत स्पेलिंग बताई.