इलाहाबाद हाई कोर्ट में भर्ती होने के लिए इन्तजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक गुड न्यूज़ आई है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ग्रुप सी और ग्रुप डी के लगभग 4,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. उम्मीदवार आज यानी 30 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. वहीं आवेदन करने के लिए 13 नवंबर तक का मौक़ा दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है.
किन पदों की की जानी है भर्ती
हाई कोर्ट की एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप सी में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 1186 पदों (881 हिंदी स्टेनोग्राफर, 305 अंग्रेजी स्टेनोग्राफर); जूनियर असिस्टेंट / पेड अप्रेंटिसेस के 1021 पदों; ड्राइवर ग्रेड-4 के 26 पदों; और ग्रुप डी में ट्यूब वेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली / प्यून / ऑफिस प्यून / फर्राश, चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के 1699 पदों समेत कुल 3932 पदों पर भर्ती की जानी है.
पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है.वहीं कुछ पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपया शुल्क देना होगा. हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 – 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
पदों के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट
कैसे करे आवेदन
- आवेदन करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा.
- आवश्यकता अनुसार अपने शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें.
- यदि फॉर्म में आवेदन शुल्क का पूछा गया है तो भुगतान करें.
- अंत में सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर ले.
आवेदन के लिए जरुरी कागज
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र