Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentAmeesha Patel Imran Abbas Video: तारा सिंह की सकीनाके लिए पाकिस्तानी एक्टर...

Ameesha Patel Imran Abbas Video: तारा सिंह की सकीना[अमीषा पटेल]के लिए पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने गाया गाना, विडियो हुआ वायरल

90के दशक की बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 46 साल की उम्र में अमीषा सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही थी. लेकिन अब लगता है उन्हें उनके सपनो का राजकुमार मिल गया ऐसा कयास इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि आज कल सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तानी एक्‍टर इमरान अब्‍बास के साथ उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. बहरीन में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्‍शन में उनकी इमरान अब्बास से मुलाकात हुई थी. दोनों ने साथ में काफी अच्‍छे पल बिताए और बॉलीवुड गानों पर कुछ वीडियो भी बनाए.    

अमीषा पटेल क्या कर रही है इमरान खान को डेट

पाकिस्तानी मूल के एक्टर इमरान अब्बास और अमीषा पटेल के अफेयर की खबरें आजकल सब पर छाई हुई हैं. इमरान और अमीषा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं. अलका याग्निक और उदित नारायण के एक लव रोमांटिक बॉलीवुड सॉन्ग पर अमीषा और इमरान रोमांस कर रहे हैं. इस वीडियो को इन्स्टा पर शेयर करते हुए पाकिस्तानी एक्टर इमरान ने कैप्शन में लिखा- अपनी दोस्त अमीषा पटेल के साथ अपने फेवरेट टिपीकल बॉलीवुड ट्यून्स पर फिल्मी होकर मजा आया. इस गाने को अमीषा पटेल पर ही फिल्माया गया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे अमीषा और इमरान कभी एक दूसरे को हग करते तो कभी हाथ पकड़कर रोमांस कर रहे हैं. अमीषा ने भी ये वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.अमीषा भी इन्स्टा पर लिखती हैं- पिछले हफ्ते बहरीन में अपने सुपरस्टार दोस्त इमरान अब्बास के साथ काफी फन किया. बॉबी देओल के साथ मेरी फिल्म क्रांति का ये गाना इमरान और मेरे फेवरेट गानों में से है. 

अमीषा की पोस्ट पर इमरान ने कमेंट कर बताया कि उन्हें इस वीडियो को शूट करने में काफी मजा आया. वे फिर से अमीषा से मुलाकात होने का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों की जोड़ी देखकर क्रेजी हो गए हैं.  दोनों की जोड़ी को हिट जोड़ी कहकर कमेंट्स दे रहे है और दोनों को एक साथ देखने की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन अमीषा इमरान को  अपना एक अच्‍छा दोस्‍त बताती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments