Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentAmitabh Bachcan film festival: अमिताभ बच्चन के सम्मान में 8 अक्टूबर से शुरू...

Amitabh Bachcan film festival: अमिताभ बच्चन के सम्मान में 8 अक्टूबर से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल, 17 शहरों में दिखाई जायेगी ये फिल्मे 

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, एक ऐसा नाम है जिसमे पूरा हिंदी सिनेमा जगत समाता है. 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में पैदा हुए अमिताभ बच्चन ने 1969 में बॉलीवुड में कदम रखा था. 53 साल के फिल्मी कैरियर उन्होंने फिल्म जगत को एक से एक फिल्मे दी है और हैरानी की बात यह है कि वो आज भी लगातार काम करते ही जा रहे हैं.  फिलहाल, बिग बी के हिंदी सिनेमा में दिए गए अतुल्य योगदान को देखते हुए इस बार उनके सम्मान में इस साल फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चार दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है. महोत्सव के दौरान उनकी 11 फिल्मों को भारत के 17 शहरों में दिखाया जाएगा. इस समारोह का नाम बच्चन बैक टू द बिगिनिंग है. इसके अलावा मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमाज में अमिताभ बच्चन की यादगार वस्तुओं की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसका आयोजन एसएमएम औसाजा द्वारा किया जाएगा.

क्या कहा हेरिटेज फाउंडेशन निदेशक ने 

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने एक इंटरव्यू में कहा, “बड़े होकर, मैं अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा प्रशंसक था. जब मैं स्कूल में उनकी फिल्में देखने के लिए जाता था और अक्सर कॉलेज में कक्षा से बाहर कर दिया जाता था. मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन अमिताभ बच्चन को उनके 80वें जन्मदिन पर देश भर में अपनी तरह के पहले चार दिवसीय उत्सव के साथ सम्मान दे रहा है.”

फिल्मों की क्यूरेटेड सूची के बारे में बोलते हुए, उन्होंने आगे कहा, “उनकी शुरूआती फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ को एक साथ रखना एक बड़ा काम रहा है, जिसने उन्हें एक सुपरस्टार के रूप में लॉन्च किया और इन फिल्मों को प्रदर्शित किया ताकि देश भर के दर्शक फिल्मों का आनंद ले सकें. उन्हें मूल रूप से बड़े पर्दे पर दिखाया गया था. मुझे पता है कि यह कई त्योहारों में से पहला होगा जो हमारी सिनेमाई विरासत को उन सिनेमाघरों में वापस लाएगा जहां यह है.”

किन शहरों में होगा आयोजन

फिल्म हेरिटेज फाउन्डेशन द्वारा आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन देश भर के 17 शहरों में किया जाएगा. इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद से लेकर अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, रायपुर, कानपुर, कोल्हापुर, प्रयागराज और इंदौर जैसे शहरों के नाम शामिल हैं.

कौन कौन सी फिल्मे दिखाई जायेगी

8 से लेकर 11 अक्टूबर तक 4 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में डॉन, काला पत्थर, कभी-कभी, अमर अकबर एंथॉनी, नमक हलाल, अभिमान, दीवार, मिलि, सत्ते पे सत्ता, चुपके-चुपके दर्शकों को दिखाई जाएगा. देश के 17 शहरों के पीवीआर सिनेमा की 22 स्क्रीन्स पर यह फिल्में चलाई जाएंगी. इन चारों दिन पूरे देश में अमिताभ बच्चन की 11 आईकॉनिक फिल्में चलाईं जाएंगी. 

कैसे देख सकेगे ये फिल्में

मल्टीप्लेक्स चैन पीवीआर ने बिग बी की फिल्मों को लुत्फ़ उठाने के लिए फैंस के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं. दर्शक 400 रुपए में फिल्म के पास मल्टीप्लेक्स चैन से भी पा सकते हैं और चाहें तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

जाने समारोह के विषय में अमिताभ बच्चन ने क्या कहाँ

इस समारोह के विषय में अपने विचार प्रकट करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखने मिलेगा जब मेरे शुरुआती करियर कि फिल्में एक साथ देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. यह फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और पीवीआर की एक उल्लेखनीय पहल है. इससे न सिर्फ मेरे काम को सम्मान मिलेगा बल्कि मेरे निर्देशकों, साथी अभिनेताओं और उस समय के तकनीशियनों के काम को भी सराहया जाएगा. इस आयोजन की वजह एक ऐसे युग की वापसी होगी जो चला गया है, लेकिन भुलाया नहीं गया।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments