Saturday, April 1, 2023
HomeEntertainmentWatch Runway 34 on Amazon Prime Video: अब घर बैठे नजर आएगी...

Watch Runway 34 on Amazon Prime Video: अब घर बैठे नजर आएगी अमिताभ बच्चन की ‘रनवे 34’

अगर आप अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की ‘रनवे 34’ को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए? तो चिंता न करें | अब आपके पास एक बढ़िया आप्सन है | अब आप Amazon Prime Video पर किराए पर फिल्म देख सकते हैं | 27 मई से प्राइम वीडियो पर मूवी रेंटल के साथ फिल्म की शुरुआती पहुंच आसान होगी। दोनों प्राइम सदस्य और जो अभी तक प्राइम सदस्य नहीं हैं, वे फिल्म को 199 रुपये में किराए पर ले सकते हैं | और अपने घर पर मूवीज का मजा ले सकते हो |

primevideo.com तथा एंड्रॉइड स्मार्ट फोन, स्मार्ट-टीवी, कनेक्टेड एसटीबी और फायर टीवी स्टिक पर प्राइम वीडियो ऐप पर ‘स्टोर’ टैब के माध्यम से रेंटल डेस्टिनेशन तक पहुँचा जा सकता है | प्लेबैक शुरू होने के बाद ग्राहकों को पूरी फिल्म देखने के लिए 48 घंटे का समय दिया जाता है। ग्राहक ट्रांजैक्शन की तारीख के 30 दिनों के भीतर फिल्म देखना शुरू कर सकते हैं। फिल्म 24 जून से प्राइम सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में उपलब्ध होगी।

‘रनवे 34’ की क्या है कहानी ?

‘रनवे 34’ सुपरस्टार अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म है |फिल्म में अजय देवगन और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। वहीं ‘सुपरहीरो’ अमिताभ बच्चन भी खास शख्सियत में नजर आए हैं। ‘रनवे 34’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अजय का किरदार कैप्टन विक्रांत खन्ना है, जो एक कुशल पायलट है। कैप्टन विक्रांत का विमान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद रहस्यमय तरीके से उड़ान भरता है।

फिल्म के बारे में बताते हुए एक्टर, प्रोड्यूसर और निर्देशक, अजय देवगन ने कहा, “रनवे 34 मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और अमेजन प्राइम वीडियो पर मूवी रेंटल के जरिए दर्शकों को फिल्म तक जल्दी एक्सेस देने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मेरी बनाई हर फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना मेरा मकसद होता है। इस सर्विस के माध्यम से, फिल्म देश के हर कोने के फिल्म प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगी – जो अपने पसंदीदा समय और डिवाइस पर मूवी को स्ट्रीम करने का आनंद ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments