Tuesday, November 22, 2022
HomeEntertainmentAmitabh Bachchan: जया बच्चन ने केबीसी के मंच पर ऐसा क्या कहा...

Amitabh Bachchan: जया बच्चन ने केबीसी के मंच पर ऐसा क्या कहा जिसे सुन फूट-फूटकर रोए बिग बी, देखें वीडियो

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति शुरुआत से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है. कई को इस शो में आने का मकसद पैसे जीतना होता है, तो कई का शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने की ख्वाहिश. इस शो का हर एपिसोड काफी मजेदार होता है लेकिन 11 अक्टूबर, 2022 यानि महानायक के जन्मदिन की रात 9 बजे आने वाले केबीसी 14 के सेट पर कुछ ऐसा होने वाला है जिसे जानकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को की आंखें से आंसू निकल पड़ते हैं? इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है.

बिग बी को जन्मदिन पर मिलेगा सरप्राइज 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन में सिर्फ 5 दिन बाकी है,11 अक्टूबर को वे 80 साल के पूरे हो जाएंगे. बिग बी के बेमिसाल 80 साल पूरे होने पर अमिताभ और केबीसी फैंस को मेकर्स ने बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. और वह सौगात यह है की पहली बार केबीसी के मंच पर जया बच्चन आएंगीं. जया ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस शो में आ रहे हैं. जया को अपने सामने अचानक देखकर अमिताभ बेहद इमोशनल हो जाते हैं. अमिताभ इस कदर भावुक हो गए हैं कि उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

दरअसल प्रोमो में हॉट सीट पर बैठे अभिषेक बच्चन बिग बी को सरप्राइज देते हुए कहते हैं कि – सरप्राइज, बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां लगती हैं. जया बच्चन को सेट पर देखकर अमिताभ बच्चन सच में हैरान हो जाते हैं. बिग बी की आंखों में आंसू हैं. वे अपनी पत्नी जया बच्चन का शो में वेलकम करते हैं, उन्हें हग करते हैं. इस दौरान बिग बी काफी भावुक नजर आए. फिर जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसी कुछ बात बताई जिसे सुनकर अमिताभ रो पड़े, अभिषेक बच्चन भी भावुक दिखे. कौनसी बात बिग बी को भावुक कर दी ये तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments