महाराष्ट्र सरकार पिछले कुछ समय से बॉलिवुड के कई बड़े स्टार्स की सुरक्षा को बढा रही है. कुछ दिन पहले सलमान खान को मिली धमकी के बाद उन्हें वाई प्लस कैटगिरी की सुरक्षा दी गई थी. वहीं अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. मिली खबरों के मुताबिक को उनकी सुरक्षा X कैटेगरी की कर दी गई है.
अमिताभ बच्चन को मिलेगी X कैटगिरी की सुरक्षा
सलमान खान के बाद अब बिग बी की सुरक्षा बढाई जा रही है. उन्हें X ग्रेड की सुरक्षा दी गई है इस ग्रेड की सुरक्षा के अंतर्गत दो सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं. इनमें से एक पीएसओ होता है. यानी अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में अब तीन पुलिसवाले अलग-अलग शिफ्ट में रहेंगे. इसी प्रकार की सुरक्षा खिलाड़ी कुमार और अनुपम खेर को दी गई है. अनुपम खेर और अक्षय कुमार को भी एक्स ग्रेड की सुरक्षा दी गई है. वहीं सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं. यानी अब सलमान के साथ हर समय 11 जवान उनकी सुरक्षा के लिए साथ रहेंगे.
किस आधार पर दी जाती है सिक्योरिटी
किसी भी शख़्स को सुरक्षा दी जाय या नहीं इसके लिए उस स्टेट का इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट रिपोर्ट बनाता है और यह कन्फर्म किया जाता है की उस शख़्स को कितना ख़तरा है. रिपोर्ट के आधार पर ही सिक्योरिटी दी जाती है.
सलमान खान को मिल रही धमकी
कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद से सभी फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है. कुछ वक्त से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है.