आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के अनाकापल्ले जिले में स्थित एक कंपनी के संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव से अबतक 121 लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों में संयंत्र में काम करने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है. कथित तौर पर गैस रिसाव ब्रैंडिक्स के परिसर में हुआ. कर्मचारी दहशत के कारण कंपनी छोड़कर भाग गए। कुछ महिला कर्मचारियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
दो बार हो चूका गैसों का रिसाव
आन्ध्र प्रदेश के राजमंत्री अमरनाथ ने कहा कि गैस के दुष्प्रभाव से 121 श्रमिक प्रभावित हुए हैं. उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है. इससे पहले जून में राज्य के विशाखापत्तनम जिले के अचुतापुरम इलाके में एक लैब में गैस रिसाव के बाद लगभग 178 महिला कर्मचारी बीमार हो गईं थी. कंपनी को जांच पूरी होने तक बंद कर दिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
क्या कहा वहाँ के पुलिस निरीक्षक ने
विशाखापत्तनम के अंकापल्ले जिले के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि ‘घटना शाम 6:15 बजे से शाम 7 बजे के बीच हुई. दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे के बीच दूसरी शिफ्ट में करीब 1000 कर्मचारी थे. उल्टी की शिकायत करने वाली 50 महिलाओं को अंकापल्ले अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. बाकी सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. स्थिति नियंत्रण में है. कर्मचारी हल्के लक्षणों के साथ बीमार पड़ गए और उनका इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
गैस रिसाव के बाद कर्मचारियों ने घबराहट होने और उल्टी आने की शिकायत की. इसके बाद उन्हें स्पेशल इकोनॉमिक जोन के मेडिकल सेंटर में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई. ये घटना मंगलवार शाम की है. ये कंपनी अनकपल्ली जिले के अच्युतपुरम इलाके में है. जहरीली गैस का रिसाव होने के चलते 50 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ कर 121 हो गई है.
उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने क्या कहा
आन्ध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने कहा कि, घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. नमूने आगे की जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए हैं. यह निर्धारित किया जाना बाकी है कि यह एक यादृच्छिक या जानबूझकर किया गया कार्य था.