Friday, November 18, 2022
HomeEntertainmentAnil Kapoor: अनिल कपूर और उनकी पत्नी ने इस खास तोहफे से...

Anil Kapoor: अनिल कपूर और उनकी पत्नी ने इस खास तोहफे से किया नाती वायु का वेलकम

सोनम कपूर की शादी साल 2018 में बिजनेसमैंन आनंद आहूजा के साथ हुई थी. इसके बाद 20 अगस्त को सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम सोनम कपूर ने वायु रखा और सोनम कपूर ने अपने बेटे के नाम का महत्व भी बताया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाना -नानी अनिल कपूर और सुनीता कपूर की तरफ से वायु को दिए गये गिफ्ट की तस्वीर साझा की है. अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने वायु कपूर आहूजा के लिए डिजाइनर थाली और कुछ बर्तन गिफ्ट में दिए है. 

वायु कपूर के लिए अनिल कपूर ने इसलिए चुना यह गिफ्ट 

कुछ दिनों पहले सोनम कपूर के बेटे की नामकरण सेरेमनी हुुई थी. नामकरण सेरेमनी में सोनम और आनंद ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है और इस नाम को रखने का इसका मतलब और महत्व भी बताया था. हिन्दू शास्त्रों में वायु पंच तत्व में से एक है. वह सास के देवता है. हनुमान, भीम आध्यात्मिक पिता है. प्राण वायु है जो ब्रह्मांड में जीवन और बुद्धि की मार्ग दर्शक है. वायु से सम्बंधित सभी देवता इंद्र, शिव, और काली है. सोनम कपूर के बेटे की नामकरण सेरेमनी में सोनम कपूर और उनके बेटे को कई बॉलीवुड कलाकारों ने कई खास तोहफे भी दिए. जिसमें अनिल कपूर का नाम भी शामिल है.

इक्किस.21 (ikkis.21) नाम के इंस्टाग्राम पेज पर वायु कपूर को दिए गये गिफ्ट के बारे में बताया गया है की, इंडियन फिलासफी में वायु तत्व नील रंग के घेरे का प्रतिक माना जाता है. अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने अपने नाती के स्वागत के लिए इस वजह से यह तोहफा चुना है.

बात करे सोनम के काम की तो शादी के बाद सोनम ने फिल्मो में काम करना कम कर दिया था. साल 2020 में आखिरी बार रिलीज हुई फिल्म एके वर्सेज़ एके में नजर आई थी. एक बार फिर सोनम कपूर बॉलीवुड में वापसी कर रही है. उनकी अगली आने वाली फिल्म ब्लाइंड है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments