जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने एक्टिंग और विराट कोहली को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. अनुष्का शर्मा के काफी फैंस हैं. इस समय अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर चर्चा में है वह अपनी आने वाली इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में इन दिनों कर रही हैं औऱ वहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
अनुष्का के रफ एंड टफ लुक में वायरल हुई तस्वीरे
अनुष्का शर्मा की आने वाले पिक्चर ‘चकदा एक्स्प्रेस’ है, जिसमें वह झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है अभिनेत्री क्रिकेट जर्सी और सफेद स्पोर्ट्स शूज पहने खेल रही हैं. तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि अनुष्का अपनी फिल्म में खुद को झूलन गोस्वामी के रूप में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वह फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. फोटो में जबरदस्त धूप से अनुष्का परेशान नजर आ रही हैं बता दें अनुष्का इसके पहले लंदन में भी फिल्म के आधे हिस्से की शूटिंग कर चुकी हैं .
महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है फिल्म
प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित ‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है, जो 2012 में पद्म श्री पाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं. आपको बता दे झूलन गोस्वामी ऐसी महिला क्रिकेटर थी जो अपने लक्ष्य में सफल रही और भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की और देश में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श हैं. 2018 में, उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट जारी किया गया था. झूलन गोस्वामी के नाम एक अंतरराष्ट्रीय कैरियर में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है
पांच साल बाद हो रही अनुष्का की वापसी
अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस फिल्म के जरिये करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार 2018 में आई सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जीरो’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी थीं. जिसके बाद अनुष्का ने ब्रेक लेने का फैसला किया. 2021 में अनुष्का और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका का इस दुनिया में स्वागत किया. बेटी के जन्म के कुछ महीने बाद ही अनुष्का ने चकदा एक्सप्रेस के साथ अपनी वापसी का ऐलान कर दिया.