आज सुबह 11 बजे आंध्र प्रदेश बोर्ड एसएससी यानी 10वीं का परिणाम आने वाला था.लेकिन फिलहाल 10वीं कक्षा का रिजल्ट कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार रिजल्ट अब सोमवार यानी 6 जून 2022 को घोषित किया जाएगा.
इस साल आंध्र प्रदेश 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 27 अप्रैल से 9 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. राज्य में इस साल लगभग 6 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
डायरेक्टर देवानंद रेड्डी ने बताया
रिजल्ट स्थगित करने की घोषणा करते हुए आंध्र प्रदेश के सरकारी परीक्षाओं के डायरेक्टर देवानंद रेड्डी ने बताया कि, ‘कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जो कि 4 जून को घोषित किया जाना था, अब सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.’
जाने क्यों नही आये परिणाम
10.55 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही थी. इसके बाद बोर्ड ने टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से रिजल्ट अगले सप्ताह तक टाल दिया. इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई क्योंकि बोर्ड ने सेक्शन के अनुसार, छात्रों की रैंक जारी करने पर रोक लगाने का फैसला किया है. जिसके बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दी जाएगी.
कैसे चेक करे परिणाम
- सबसे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, ‘AP SSC Result 2022 link’ पर क्लिक करें.
- अब अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
- स्क्रीन पर एपी एसएससी कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2022 खुल जाएगा.
- इसे चेक और डाउनलोड करें .