Friday, November 25, 2022
HomeEducationAP TET Result 2022: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता का परीक्षा का परिणाम...

AP TET Result 2022: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता का परीक्षा का परिणाम घोषित,यहाँ करे चेक

आंध्र प्रदेश के उन परीक्षार्थियों का इन्तजार खत्म हो गया जिन्होंने टीईटी की परीक्षा दी थी, आंध्र प्रदेश के शिक्षक पात्रता परीक्षा (एपी टीईटी 2022) का परिणाम आज यानि 30 september को घोषित हो गया पहले यह परिणाम 14 september को घोषित किया जाना था लेकिन किसी कारण वश इसे घोषित नहीं किया जा सका, जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी की परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

कैसे करे रिजल्ट चेक

  • रीजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं.
  • होम पेज पर AP TET 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अभ्यर्थी लॉगिन लिंक पर जाएं.
  • पृष्ठ खुल जाने पर अभ्यर्थी यहां कैंडिडेट आईडी, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड के माध्यम से लॉगिन करें.
  • अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है और भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंटआउट ले लें.

कब हुई थी परीक्षा

आन्ध्र प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा 6 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक दो पारियों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आंध्र प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक पदों के लिए योग्य माने जाएंगे.

इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना होगा. जबकि, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 50% अंक, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40% अंक प्राप्त करना होगा. इस वर्ष इस परीक्षा में 5.25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 

आंध्र प्रदेश की टीईटी की आरंभिक आंसर की 31 अगस्त को जारी की गई थी. प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद 14 सितंबर को फाइनल उत्तर कुंजी जारी की गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments