फेमस इलेक्ट्रोनिक कंपनी एपल ने iPad Pro (2022) के साथ iPad (2022) को भी लांच कर दिया है. iPad (2022) के साथ 10.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा इस बार एपल ने इस आई पैड में से होम बटन को हटा दिया है. इस बार टच आईडी को पावर बटन में दिया गया है. iPad (2022) को Apple A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है और टाईप-सी पोर्ट है. आइये जाने इस आई पैड के फीचर्स के बारे में –
iPad 2022 और iPad Pro 2022 कलर ऑप्शन
iPad Pro 2022 टैबलेट दो कलर स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है. इसे 11-इंच और 12.9-इंच के साइज में पेश किया गया है. जबकि iPad चार कलर में पेश किया गया है जिनमें सिल्वर, ब्लू, येल्लो और पिंक शामिल हैं.
iPad Pro 11-इंच की कीमत
-128GB Wi-Fi: 81,900 रुपये
-128GB Cellular: 96,000 रुपये
-256GB Wi-Fi: 91,900 रुपये
-256GB Cellular: 1,06,900 रुपये
-512GB Wi-Fi: 1,11,900 रुपये
-512GB Celluar: 1,26,900 रुपये
-1TB Wi-Fi: 1,51,900 रुपये
-1TB Celluar: 1,66,990 रुपये
-2TB Wi-Fi: 1,91,900 रुपये
-2TB Cellarur: 2,06,900 रुपये
iPad Pro 12-इंच कीमत
-128GB Wi-Fi: 1,12,900 रुपये
-128GB Cellular: 1,27,900 रुपये
-256GB Wi-Fi: 1,22,900 रुपये
-256GB Cellular: 1,37,900 रुपये
-512GB Wi-Fi: 1,42,900 रुपये
-512GB Cellular: 1,57,900 रुपये
-1TB Wi-Fi: 1,82,900 रुपये
-1TB Celluar: 1,97,990 रुपये
-2TB Wi-Fi: 2,22,900 रुपये
-2TB Cellarur: 2,37,900 रुपये
Apple Ipad की कीमत
iPad 10th Gen
-64GB Wi-Fi: 44,900 रुपये
-64GB Cellular: 59,900 रुपये
-256GB Wi-Fi: 59,900 रुपये
-256GB Celluar: 74,900 रुपये
दोनों iPad Pro 2022 और iPad 2022 की सेल भारत में 28 अक्टूबर से शुरू होगी. इसकी सेल ऑफिशियल ऐपल इंडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी.
Apple iPad (2022) के स्पेसिफिकेशन्स
iPad (2022) को Apple A14 बायोनिक चिपसेट है जिसे लेकर 20 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस का दावा है. नए आईपैड में 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1640×2360 पिक्सल है और ब्राइटनेस 500 निट्स है. iPad (2022) के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है जो कि 120fps स्लो मोशन में होगी.
सबसे बड़ा बदलाव चार्जिंग को लेकर हुआ है. नए आईपैड को USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6 और 5G की भी कनेक्टिविटी है. iPad (2022) में iPadOS 16 मिलेगा.
iPad Pro 2022 फीचर्स
iPad Pro 2022 दिखने में पुराने मॉडल जैसा है लेकिन, इसमें कुछ चेजेस किये गए हैं. इस टैबलेट में Apple का M2 चिपसेट दिया गया है. इस चिपसेट का इस्तेमाल Apple MacBook Air 2022 लैपटॉप में भी किया गया है. कस्टमर्स अलग से Apple कीबोर्ड और पेंसिल को खरीद सकते हैं.
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. ऐपल ने इसे ProMotion डिस्प्ले नाम दिया है. बैक पर 12-मेगापिक्सल वाइड सेंसर और 10-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिए गए हैं. फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें Wi-Fi 6e और 5G का भी सपोर्ट ऐड किया गया है. इसके अलावा Face ID, एक LiDAR और एक USB-C पोर्ट Thunderbolt के साथ दिया गया है.