Apple के नए आई फ़ोन सीरीज का इंतजार आखिरकार आज खत्म होने वाला है. Apple अपने क्यूपर्टिनो-कैंपस (Cupertino-campus) में अपना लांचिंग इवेंट आयोजित करेगा. कंपनी इस लांचिंग इवेंट में iPhones, 14 लांच करेगा. यह लांचिंग इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. आइये जानते है इस आइफोन के बारे में सब कुछ
कैसे होगे इस आईफोन के फीचर्स
iPhone 14 सीरीज में चार प्रकार के मॉडल्स की लांचिंग शामिल है. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं. इस आई फ़ोन में आपको नया डिजाइन, पंच होल कटआउट, नया प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. वहीं नॉन प्रो मॉडल्स में आपको पुराना डिजाइन ही देखने को मिलेगा.
डिस्प्ले
iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1-inch का डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि मैक्स वर्जन में 6.7-inch की स्क्रीन दी जा सकती है. कंपनी इस बार 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दे सकती है. प्रो मॉडल्स में हमें A16 Bionic चिपसेट देखने को मिल सकता है. वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में A15 Bionic प्रोसेसर ही मिलेगा.
कैमरा
iPhone 14,के कैमरा सेटअप में मामूली बदलाव हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में हमें 48MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. प्रो वेरिएंट्स में सैटेलाइट कॉलिंग का फीचर भी मिलने के कयास हैं हालांकि इस सब फीचर्स कि कोई आधिकारिक जानकारी मिली है
Apple का यह इवेंट कब और कहाँ देखा जा सकेगा
Apple कंपनी का लांचिंग इवेंट भारत समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. आप इस इवेंट को Apple TV, Youtube चैनल और Apple वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइव देख सकते एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रो सीरीज की कीमत 15 परसेंट तक ज्यादा हो सकती है. साथ ही apple के आईफोन 11,12 और 13 की कीमत में भी गिरावट आने की आशंका है.