Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentAR Rahman Daughter Wedding: एआर रहमान की बेटी खतीजा का ऑडियो इंजीनियर...

AR Rahman Daughter Wedding: एआर रहमान की बेटी खतीजा का ऑडियो इंजीनियर से हुआ निकाह

भारतीय फिल्मो के मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान की बेटी खतीजा का निकाह हो गया | एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद से निकाह कर लिया है। खतीजा रहमान ने 29 दिसंबर को रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की थी | बेटी के निकाह की तस्वीर खुद एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। रहमान के दामाद पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं | वही एआर रहमान की बेटी खतीजा ने तमिल फिल्मों के लिए कुछ गाने गाए हैं |

एआर रहमान ने दी यह खुशखबरी

एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की शादी की एक अनमोल तस्वीर शेयर की वहीँ इस दौरान उन्होंने उन तमाम लोगों को शुक्रिया कहा है, ‘जिन्होंने एआर रहमान और उनकी बेटी को शुभकामनाएं दीं और उनकी खुशी में खुश हुए।’ एआर रहमान ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ईश्वर कपल को आशीर्वाद दें..आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद.’ कपल के करीबी रिश्तेदार और चाहनेवाले कमेंट करके उनके लिए प्यार जता रहे हैं |

सोशल मीडिया पर नए कपल की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर इस नए कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं | इन तस्वीर में, खतीजा रहमान रॉयल लग रही हैं | वे एक सुंदर सफेद रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं | रियासदीन शेख मोहम्मद ने भी खतीजा के साथ मिलती-जुलती ड्रेस पहनी हुई है | वे एक सफेद रंग की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments