अरमान मलिक का नाम फिल्म जगत की एक ऐसी हस्ती में आता है जिन्होंने कम उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया है. वे एक अच्छे सिंगर होने के अलावा गीतकार, परफॉर्मर और एक्टर हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, कन्नड़ समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने ‘बेसब्रियां’, ‘मैं रहूं या न रहूं’ जैसे कई यादगार गाने गाए हैं. वे आज 22 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे है.
आइये जाने अरमान मलिक के बारे में
अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को मुंबई में हुआ था वे मलिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अरमान मलिक को संगीत विरासत में मिला है, उनके दादा सरदार मलिक बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर रहे. वहीं अरमान,अनु मलिक के भतीजे हैं. अरमान मलिक की गायकी के साथ साथ अपने गुड लुक्स के लिए भी पॉपुलर हैं. अरमान मलिक संगीतकार परिवार में जन्म लेने कारण उन्हें बहुत छोटी उम्र महज चार साल से ही संगीत की शिक्षा मिलने लगी थी और उन्होंने महज आठ साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था.
अरमान मलिक ने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के पहले एडिशन में भाग लिया था. उस समय उनकी उम्र महज नौ साल की थी. इस शो में वह भले ही विनर नहीं बने लेकिन उन्होंने टॉप 7 तक का सफर पूरा किया था. अरमान मलिक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल से पूरी की और इसके बाद बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक बोस्टन से उन्होंने अपनी संगीत की शिक्षा पूरी की.
स्कूल में मिला पहला ब्रेक
उन्हें पहला ब्रेक भी स्कूल में एग्जाम देने के बीच में ही मिला था. एग्जाम के बीच में टीचर आईं और कहा है कि उनकी मम्मी बाहर इंतजार कर रही हैं. अरमान जब वहां पहुंचे तो देखा कि विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती है. ये गाना उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘भूतनाथ’ के लिए रिकॉर्ड किया था.
अरमान मलिक के कुछ हिट सांग्स
अरमान मलिक ने पुर विश्व में अपने शो की परफॉर्मेंस दे रहे हैं. लंदन के वेम्बली एरिना में गाना गाकर, अरमान वहां भारतीय मूल के सबसे कम उम्र में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले सिंगर बने. सोशल मीडिया अरमान मलिक के लाखों फैंस हैं, जो लगातार उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. आइए अरमान मलिक के जन्मदिन के अवसर पर उनके हिट गानों को सुनते है जिसके जरिए सिंगर प्रिंस ऑफ रोमांस कहे जाने लगे.
ठहर जा
वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का यह बेहद प्यारा गाना अरमान मलिक ने गाया है. उनके फैन्सो द्वारा इन गानों को खूब पसंद किया गया.
बेसब्रियां
बेसब्रियां हिट फिल्म ‘एम.एस. धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी’ का है. जिसे दिवंगत एक्टर पर सुशांत पर फिल्माया गया था.
मैं रहूं या ना रहूं
इस गीत में अरमान मलिक ने म्यूजिक दिया है. वहीं उनके भाई अरमान मलिक ने इस गाने में अपनी आवाज दी है.
सब तेरा
यह ‘बागी’ फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग है. इस गाने को आवाज अरमान मलिक ने दी है.
चले आना
यह गाना फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का है, जिसे अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया है.
अरमान मलिक को किन किन अवार्डो से सम्मानित किया गया था
अरमान मलिक भारत के सबसे कम उम्र के ऐसे गायक हैं, जिन्हें कई नामी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. जिनमे दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, आरडी बर्मन अवॉर्ड, ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवॉर्ड और बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.