बॉलीवुड के जाने माने गायक जुबिन नौटियाल के बहुत से गाने ऐसे हैं जो हमेशा ही लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं. उन्होंने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. आज कल जुबिन नौटियाल काफी सुर्खियों में है. यह सुर्खियां उनके किसी गाने की वजह से नहीं है बल्कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर उठ रही मांग की वजह से है. आइये जानते है क्यों ट्वीटर पर उनकी गिरफ्तारी का मांग ट्रेंड हो रहा है.
क्यों हो रही जुबिन के गिरफ्तारी की मांग
कई हिट सांग गाने वाले जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट के कारण ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं. यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं और पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके कॉन्सर्ट से एक वांटेड शख्स का नाम जुड़ गया है. बता दें कि 23 सितंबर को यूएस में जुबिन (Jubin) का एक कॉन्सर्ट होने वाला है. इसी से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर शेयर करने वाले व्यक्ति ने लिखा कि मेरा फेवरेट कलाकर मेरे शहर में आ रहा है, जय सिंह बहुत अच्छा काम किया तुमने, प्रेजेंटेशन का इंतजार रहेगा. इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखे जय सिंह नाम की वजह से ही जुबिन को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है.
कौन है जय सिंह
जय सिंह भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है. जिसकी तलाश चंडीगढ़ पुलिस बीते 30 साल से कर रही है. जय सिंह के ऊपर वीडियो पाइरेसी और ड्रग्स तस्करी का आरोप है. जय मुख्य रूप से पंजाब का रहने वाला है लेकिन अब यूएस में रह रहा है. यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दिकी है. साथ ही ट्वीटर पर #ArrestJubinNautiyal भी ट्रेंड हो रहा है.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर जुबिन के इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा-ये बॉलीवुड का असली फेस है.’ #ArrestJubinNautiyal ,एक यूजर ने लिखा कि वह बहुत निराश हैं कि जुबिन ऐसे ऑर्गनाइजर के कार्यक्रम में परफॉर्म करने जा रहे हैं जो देश के लिए घातक हैं। यूजर ने कहा- उन्हें शर्म आ रही है कि जुबिन आईएस के समर्थित लोगों के शो में परफॉर्म करेंगे ,पैसों के लिए कुछ भी