Sunday, November 20, 2022
HomePoliticsAryadan Muhammed Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद का निधन, 87...

Aryadan Muhammed Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री आर्यदान मोहम्मद (Aryadan Muhammed) का रविवार को 87 साल की आयु में निधन हो गया. केरल के पूर्व मंत्री आठ बार विधायक रहे, जिन्होंने केरल के मलप्पुरम जिले में नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वो पिछले एक हफ्ते से निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. आर्यदान के परिवारवालों ने बताया कि रविवार सुबह उनका निधन हो गया. कांग्रेस नेता के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है.

कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में राजनीति में किया प्रवेश

कांग्रेस नेता आर्यदान मोहम्मद ने 1952 में कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया और 1958 तक केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का हिस्सा बने रहे. वह 10वीं केएलए (kerala Legislative Assembly) के दौरान कांग्रेस विधायक दल के सचिव थे. और इसके अलावा पूर्व मंत्री आर्यदान मोहम्मद ने 1998 से 2001 के कार्यकाल में केरल विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इसी के साथ 2001 से 2004 तक केएलए के पीयूसी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

इसके अलावा आर्यदान मोहम्मद आठ बार विधायक रह चुके हैं. वो नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र से 1977 से 2011 तक आठ बार विधायक रहे. राज्य में उन्हें तीन बार मंत्री भी बनाया गया. मोहम्मद सबसे पहले ई के नयनार मंत्रालय में मंत्री बने थे. इसके बाद एके एंटनी की कैबिनेट और ओमन चांडी सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments