शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
यामागुची ने पीवी को 21-13, 19-21, 16-21 से हरा दिया। पीवी ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की लेकिन अंपायर से हुए ड्रामे के बाद उनकी लय टूट गई। दरअसल सिंधू जब आगे थी तब रेफरी ने उन्हें यामागुची को शटल देने को कहा।
चेयर अंपायर और रेफरी ने कहा कि पीपी ने सर्विस करने में देरी कर दी। ये बात सिंधू को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अंपायर से बहस भी की। इस ड्रामे में उनकी लय भी टूट गई। इसके बाद सिंधू वापसी भी नहीं कर पाई।
कांस्य से करना पड़ा संतोष
पीवी सिंधू के लिए अच्छी बात ये रही कि वो सेमीफाइनल तक पहुंची। आजतक उनके अलावा सेमीफाइनल में कोई नहीं पहुंच पाया। सिंधू की अगर लय नहीं टूटती तो शायद वो वापसी कर सकती थी।
आपको बता दें सिंधू ने 2014 गिमचियोन चरण में कांस्य पदक जीता था, उन्होंने एक घंटे 16 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी को 21-9 13-21 21-19 से पराजित किया था।