Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentAsin Birthday: पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर छा गई...

Asin Birthday: पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर छा गई थीं असिन, फिर अचानक कह दिया Bollywood दुनिया को अलविदा!

साउथ से बॉलीवुड तक के दर्शको के दिलो पर राज करने वाली असिन साऊथ ही नहीं बल्कि बालीवुड में दमदार अभिनेत्री के रूप में नाम कमाया है. अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने  पुरी दुनिया में बहुत नाम कमाया. लेकिन फिर उन्होंने अचानक से ही फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली. इंडस्ट्री के बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ ऑन स्क्रीन इश्क फरमा चुकीं वहीं असिन आज यानी 26 अक्तूबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. आइये उनके जन्मदिन के इस मौके जाने उनकी कुछ दिलचस्प बातें –

असीन का जीवन परिचय

असिन का पूरा नाम आसीन थोट्टूमकल है. इनका जन्म 26 अक्टूबर 1985 को कोच्ची, केरला में हुआ था. असिन ने एक मलयाली सिरो-मालाबार कैथोलिक परिवार में जन्म लिया था. असिन के पिता का नाम ‘जोसेफ थोट्टुमकल’ है जो पेशे से एक पूर्व सीबीआई अधिकारी रह चुके हैं और बाद में उन्होंने एक बिज़नस मैन के रूप में अपना नाम बनाया था. असिन की माँ का नाम ‘सेलीन थोट्टुमकल’ है पेशे से एक सर्जन है.

असिन ने अपने एलकेजी से लेकर दसवीं तक की पढाई ‘नेवल पब्लिक स्कूल’ से पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने ‘सेंट टेरेसा स्कूल’ से अपने आगे की स्कूल की पढाई पूरी की थी. असिन ने ‘एमजी विश्वविद्यालय’ से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की थी और अंग्रेजी साहित्य की डिग्री प्राप्त की थी.

असिन की माँ ने अपनी बेटी के साथ रहने के लिए कोच्चि से चेन्नई और फिर मुंबई में भी रहने का फैसला लिया था. रिवाजों के अनुसार असिन का नाम ‘मैरी’ के नाम पर, यानी उनकी नानी के नाम पर रखा जाना था. हालांकि असिन के पिता ने उसका नाम असिन रखा था, जिसका एक सुंदर अर्थ था जो की ‘शुद्ध और बिना दोष के’ कहा जाता है.

आसीन का करियर

जानी मानी एक्ट्रेस असिन ने अपने करियर की शुरुआत ‘बीपीएल मोबाइल’ का विज्ञापन से किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ के साथ डेब्यू किया था. उस समय असिन सिर्फ 15 साल की ही थी. आपको बता दें असिन अभिनेत्री होने के साथ- साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. इसके अलावा उन्हें आठ भाषाओं का ज्ञान है. इस फिल्म को करने के बाद असिन ने अपनी पढाई खत्म करने का फैसला लिया था और पढाई खत्म होने के बाद  असिन ने तमिल फिल्म ‘अम्मा नन्ना ओ तमिला अमाययी’ में अभिनय किया था. इस फिल्म में असिन ने अभिनेत ‘रवि तेजा’ के साथ अभिनय किया था. इस फिल्म में अभिनय करने बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तेलुगु फिल्मफेयर अवार्ड द्वारा अवार्ड दिया गया था.

इसके बाद वह कई फिल्मों में भी नजर आई, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कदम साल 2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ से रखा था. इस फिल्म में असिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमल तो किया ही था साथ ही आसीन को भी पहचान दिलाई थी. यह फिल्म असिन के लिए बहुत लकी साबित हुई जिसके लिए असिन को उस साल बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस से नवाजा गया था. इसके बाद से इस अदाकारा को फिर ‘हाउसफुल 3’, ‘रेडी’, ‘खिलाड़ी नंबर 786’, ‘बोल बच्चन’ जैसी कई फिल्मों में देखा गया.

बॉलीवुड फिल्मों के साथ असिन ने अपने करियर में तेलुगु, तमिल और मलयाली फिल्में भी की हैं. वह तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इतना ही नहीं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में असिन को ‘क्वीन ऑफ कॉलीवुड’ नाम से भी पुकारा जाता था.

आसीन का निजी जीवन

बात अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लव लाइफ की करे तो असिन थोट्टुमकल ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक ‘राहुल शर्मा’ को डेट किया था. इन दोनों ने कई सालो तक एक दूसरे के संग वक़्त गुजरा था और साल 2016 के जनवरी में दोनों ने शादी कर ली थी. इसके बाद आसीन ने अपने फ़िल्मी करियर से दूरी बना ली है. असिन और राहुल की एक बेटी है, जिसका जन्म साल 2017 में हुआ था. बेटी का नाम असिन और राहुल ने ‘आरिन’ रखा है वो अपनी लाइफ बहुत खुश हैं. अब एक्ट्रेस अपना ज्यादातर वक्त अपने परिवार को देती हैं. इसके साथ वो इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments