Thursday, March 30, 2023
HomeEducationAssam HS 12th Result 2022 Declared: असम 12वीं के रिजल्ट जारी ऐसे करे...

Assam HS 12th Result 2022 Declared: असम 12वीं के रिजल्ट जारी ऐसे करे चेक

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने बोर्ड की हायर सेकेंडरी यानी 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.जो भी छात्र बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल थे वे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में 83.48 फीसदी छात्र पास हुए, कॉमर्स में 87.26 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में 92.19 फीसदी छात्र पास हुए.

कितने छात्रों ने दी परीक्षा और कौन है टापर

बोर्ड के 12वीं की परीक्षा 15 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी जिसमें करीब 2 लाख छात्रों ने भाग लिया था. आर्ट्स स्ट्रीम में हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 156107 छात्र उपस्थित हुए और उनमें से 130324 या 83.48% उत्तीर्ण हुए हैं. कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साधना देवी और महिला कॉलेज तिनसुकिया की चेरी गोहेन ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है.

वहीं, साइंस स्ट्रीम की बात करें तो कुल 33 हजार 534 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 30 हजार 915 पास हुए हैं। पासिंग प्रतिशत 92.19% है. टॉपर्स की बात करें तो देवमोरोनी एचएस स्कूल के धृतराज बस्तव कलिता ने 491 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

इस साल कॉमर्स का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है. कॉमर्स में हुई परीक्षा में 15 हजार 199 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. इसमें से 13 हजार 264 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पासिंग प्रतिशत की बात करें तो यह 87.27% है। विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल कछार के सागर अग्रवाल ने कॉमर्स में टॉप किया है.उन्हें 482 नंबर मिले हैं.

Assam 12th Result 2022 कैसे करे रिजल्ट चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर असम एचएस रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
  • रोल नंबर दर्ज करने के बाद बमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपके 12वीं का रिजल्ट सामने होगा अब उस रिजल्ट के डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें.

फिर करा सकते है कॉपी चेक

जो छात्र अपने मार्क्स से असंतुष्ट हैं वे रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. छात्रों को 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर कॉपी की रिचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments