Monday, March 27, 2023
HomeTrendingAtal Pension Yojana: अगर आप भी ले रहे अटल पेंशन योजना का...

Atal Pension Yojana: अगर आप भी ले रहे अटल पेंशन योजना का लाभ, तो जान ले बदले वाले नियम

अटल पेंशन योजना की पात्रता को लेकर सेन्ट्रल गवर्नमेट ने नियम में कुछ बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद जो लोग इन्काम टैक्स भरते है वे इन पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा सकते है. वित्त मंत्रालय के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जो 01 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हो जाएगा. 

क्या है अटल बिहारी पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना का आरंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1जून 2015 को हुई थी. इस योजना के मुताबिक 60 वर्ष की आयु होने के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह लाभार्थियों को दी जाएगी. इसमें पेंशन की राशि लाभार्थियों द्वारा जमा किए गए निवेश तथा उम्र के अनुसार से तय की जाती है.

अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी भारतीय व्यक्ति उठा सकता है. लेकिन उनकी आयु को लेकर सरकार ने न्यूनतम और उच्चतम सीमा तय की है. अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसी तरह 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति का इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है.

क्या है अटल पेंशन योजना के नए नियम

अटल पेंशन योजना में निवेश के नियमों में परिवर्तन करते हुए वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.  इस नोटिफिकेशन में कहा गया है अगर कोई व्यक्ति 01 अक्टूबर को या इसके बाद अटल पेंशन योजना का लाभ उठाता है, और बाद में ये पता चलता है कि वह अप्लिकेशन लगाने की तारीख पर या उससे पहले कभी भी इनकम टैक्सपेयर की कैटेगरी में रहा है, तो ऐसी स्थिति में उसका अटल पेंशन योजना का खाता बंद हो जाएगा. ऐसे व्यक्तियों को अटल पेंशन योजना का खाता बंद होने की तारीख तक जमा हुए पेंशन के पैसे तत्काल दे दिए जाएंगे. इसके बाद उनका अटल पेंशन योजना अकाउंट बंद हो जाएगा.

अगर आप नया ऑर्डर लागू होने से पहले अटल पेंशन योजना का खाता खुलवा लेते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको इस स्कीम का लाभ मिलते रहेगा और जो लोग अभी तक अटल पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं या अगले महीने के अंत तक यानी 30 सितंबर 2022 तक इस स्कीम में खाता खुलवा लेते हैं, तो नया ऑर्डर लागू होने का उनके ऊपर कोई असर नहीं होगा.

कितने करोड़ लोग उठा रहे लाभ

04 जून तक नेशनल पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या 5.33 करोड़ थी. PFRDA  के चेयरपर्सन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने  बताया था कि  दोनों सरकारी पेंशन योजनाओं के पास 04 जून 2022 तक 7,39,393 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रबंधन के लिए जमा थी जिसमे अकेले अटल पेंशन योजना से 3.739 करोड़ लोग जुट चुके थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments