Monday, November 21, 2022
HomeEntertainmentAvatar:The Way of Water का नया ट्रेलर रिलीज, पेन्डोरा की दुनिया देख...

Avatar:The Way of Water का नया ट्रेलर रिलीज, पेन्डोरा की दुनिया देख आप भी हो जायेगे हैरान, जाने कब होगी फिल्म रिलीज

जेम्स कैमरून की वर्ष 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ तो आपको याद ही होगी जिसने रिलीज होते ही पुरी दुनिया में धूम मचा दी थी. फिर आज तक इस फिल्म के जैसी फिल्म किसी भी देश के किसी भी राज्य में नहीं बनी है. एक्शन और रोमांच से भरी इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)’ पूरे 13 साल बाद रिलीज किया जा रहा है. मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स अब बेसब्री से इसे थियेटरो में देखने का इन्तजार कर रहे है.

हैरान कर देगा ट्रेलर

‘अवतार’ फिल्म का दुसरा पार्ट यानी ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ पुरे 13 साल बाद रिलीज होने वाला है, जिसमें पहले पार्ट से आगे की कहानी दिखाई जाएगी. दिखाया जाएगा कि ‘सुली परिवार’ (जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों) के जिंदगी में जो परेशानियां आती हैं वो उससे खुद को कैसे सुरक्षित रखते हैं और खुद को बचाने के लिए ये परिवार क्या-क्या करता है.

बीते शाम यानि 2 नवंबर को यूट्यूब पर ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ का नया ट्रेलर जारी किया गया, जो काफी दमदार नजर आता है. वहीं इसमें दिखाए गए वीएफएक्स बेहद ही शानदार और हैरान कर देने वाले है. इस ट्रेलर को देख मालूम होता है कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से और भी ज्यादा शानदार होने वाला है.

कब होगी फिल्म रीलीज

जेम्स कैमरून का लोग काफी समय से बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. उस पर इसके नए ट्रेलर ने लोगों की उत्सुकता को और अधिक कर दिया है. अगर बात इस फिल्म के रिलीज डेट की करे तो ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ को 16 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा.  अवतार: द वे ऑफ वाटर’ भारत में अंग्रेजी और हिंदी के अलावा कई रिजनल भाषाओं में भी देखने को मिलगी, जिनमें तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments