बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म डाक्टर जी रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. आज कल आयुष्मान अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. आयुष्मान के फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फैंस की बेताबी को कम करते हुए फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है.
क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर का प्रारंभ बेहद जबरजस्त है इस ट्रेलर में आप देख सकते है कि आयुष्मान खुराना मानव नामक एक एक्टर के किरदार में हैं. जो विक्की सोलांकी नामक शख्स के मर्डर के केस में फंस जाते हैं. विक्की सोलांकी के भाई के किरदार में एक्टर जयदीप अहलावत हैं जो कि एक सिरफिरे कलेक्टर के किरदार में आयुष्मान की जान का भूखा है. जयदीप को लगता है कि उनके भाई की मौत आयुष्मान यानि मानव ने की है. अब इस केस को आयुष्मान और जयदीप में चूहे-बिल्ली का खेल देखा जा रहा है.
आपको बताते चले इस फिल्म में मस्त गर्ल मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर देखने को मिलेगा. ट्रेलर में मलाइका अरोड़ा की झलक देखने को मिली है. अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. इस ऑफिशियल पोस्टर में अभिनेता काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे थे. एक्टर हाथ में गन पकड़े एक्शन अवतार में काफी जबरजस्त लग रहे थे. आयुष्मान का इस लुक को देखने के बाद से ही फैंस फिल्म के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत स्टारर यह फिल्म दो दिसंबर को थियेटरो में रिलीज की जायेगी. यह फिल्म कलर येलो प्रोडक्शन और टी सीरीज के बैनर तले बनी आनंद एल राय, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर द्वारा किया जा रहा है.