Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentBaap Of All Film First Look: एक ही फिल्‍म में दिखेगे चार...

Baap Of All Film First Look: एक ही फिल्‍म में दिखेगे चार सुपरस्टार, लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड

80,90 के दशक के बालीवुड फिल्म जगत के चार दिग्गज सुपरस्टार सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ अपनी एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ बताया जा रहा है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है जो ये आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. बीते जमाने के चारों सुपरस्टार को एक साथ देख फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. मजेदार बात यह है कि इस उम्र में ये सब फिल्म में एक्शन करते दिखाई देंगे-

फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी

फिल्म बाप ऑफ आल फिल्म्स के फर्स्ट लुक में चारों सुपरस्टार एक साथ पोज देते दिखाई पद रहे हैं. इसकी तस्वीर मेकर्स के अलावा संजय दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “#BaapOfAllFilms. शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल.”

फर्स्ट लुक में आप देख सकते है कि चारों कैमरे की तरफ इंटेंस लुक देते नजर आ रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती बिना आस्तीन की चमड़े की जैकेट के साथ स्काउट की टोपी और माथे पर तिलक लगाए हुए हैं तो वहीं सनी देओल लंबे बालों में ऑरेंज जेल यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं हैं. संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैकेट में टी-शर्ट लुक में फुल ऑफ स्वैग में नजर आ रहे हैं.

फिल्म का टाईटल अभी कन्फर्म नहीं

फिल्म का टाइटल अभी कन्फर्म नहीं हुआ है. लेकिन इसे अभी के लिए Baap Of All Film का नाम दिया गया है. एक्शन हीरो सनी देओल, के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती, अब इस एक्शन एंटरटेनर मूवी की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन विवेक चौहान कर रहे हैं. अहमद खान, शाइरा अहमद खान और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है.

जैकी ने भी शेयर की फोटो

सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, जैकी श्रॉफ ने मिथुन और संजय के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जहां चार यार मिल जाए….अरे चौथा किधर हैं भीडु….. @duttsanjay @mithunchakrabortyofficial?.

वहीं हैशटैग BaapOfAll Films का यूज करते हुए, संजय दत्त ने सनी देओल को टैग किया और ट्विटर पर रीपोस्ट किया, “शूटिंग का पहला दिन और @iamsunnydeol पहले से ही बंक कर रहे हैं … आप कहां हैं पाजी? #BAAPofallfilms.” इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होने बाद इन चारो सुपरस्टार्स के फैन्स बड़ी बेसब्री से फिल्म का इन्तजार कर रहे है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments