पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ कमजोर है. यह बात सबको पता है इसका एक छोटा सा उदाहरण भी हाल ही में देखने को मिला है. दरअसल नीदरलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान और मेजबान टीम के बीच वनडे सीरीज के दूसरा मुकाबला 18 अगस्त को हेजलार्वेग स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में पाक टीम को 98 गेंद शेष रहते. सात विकेट से बड़ी जीत मिली. मैच समाप्त होने के बाद जब उनसे पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कुछ सवाल पूछे गए सवालो का उन्होंने टूटी फूटी अंग्रेजी में जवाब दिया, बाबर की अंग्रेजी भाषा को देखकर प्रशंसकों को मनोरंजक विषय मिल गया है.
बाबर आजम का वीडियो हुआ वायरल
पाक क्रिकेटर बाबर आजम का नीदरलैंड दौरे के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुरस्कार वितरण समारोह के इंटरव्यू के दौरान काफी रुक रुककर इंग्लिश बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडयो में देखा जा सकता है कि वह बीच में रुकते हैं, कुछ सोचते हैं और फिर बोलते दिखाई दे रहे हैं. कई बार तो वह कुछ भी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
यूजर्स ने किया सरफराज से तुलना
बाबर आजम का वीडीयो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है और क्रिकेटर बाबर का मजाक भी खूब उड़ रहा है. कई फैंस ने तो बाबर की तुलना पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से की है. एक फैन ने वीडियो शेयर कर लिखा बाबर से ज्यादा अच्छी इंग्लिश तो सरफराज अहमद बोल लेते थे. वाकई में पाकिस्तानी दिग्गज का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है. लेकिन इसके विपरीत बाबर के कुछ समर्थकों का कहना है कि वह इंग्लिश बोलने के कारण दुनिया के बेस्ट बैट्समैन नहीं है. ऐसा तो नहीं है
शानदार क्रिकेटर है बाबर आजम
आज अंग्रेजी की वजह से भले ही बाबर का मजाक बनाया जा हो, लेकिन बल्ले के साथ उनकी परफार्मेस बहुत जबरजस्त रही है. नौ वनडे मैचों में बाबर ने 93.25 के औसत के साथ 746 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 97.90 का रहा है. इसमें चार शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं. एशिया कप से पहले बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है.