Sunday, November 20, 2022
HomeSportsBabar Azam Trolled: बाबर आजम का 'जिम्बाब्वे' की गलत स्पेलिंग वाला पुराना...

Babar Azam Trolled: बाबर आजम का ‘जिम्बाब्वे’ की गलत स्पेलिंग वाला पुराना ट्वीट वायरल, फैन्स ने लिए मजे कहा “कुछ पढ़ाई पर भी ध्यान दे लेते”

इस समय करीब करीब हर देश में टी20 विश्वकप की धूम मची हुई है. इस टी 20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मैच जिम्बाब्वे ने पकिस्तान के साथ खेला  है. युवाओं से सजी जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान के क्रिकेट टीम को 1 रन से हराकर पुरी दुनिया को अपनी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया. जिम्बाब्वे से मिली हार ने जहाँ एक ओर पाकिस्तानी क्रिकेटरों को परेशान कर दिया है. वही दुसरी ओर सोशल मीडिया पर फैन्स पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की भरपूर मजाक बना रहे हैं. इस समय बाबर आजम द्वारा 2015 में किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आजम ने जिम्बाब्वे लिखने में स्पेलिंग मिस्टेक कर दी थी.

ट्रोल हो रहे बाबर

ज़िम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम का यूजर्स 7 साल पुराना ट्वीट ढूंढ निकाला है. 2015 में किये गए इस ट्वीट में बाबर ने इंग्लिश में सिर्फ ‘वेलकम जिम्बाब्वे’ लिखा है, लेकिन इसमें उन्होंने स्पेलिंग की ऐसी गलती कर दी. अब सोशल मीडिया पर उनके इस पुराने ट्वीट को यूजर्स रिट्वीट करके कमेंट करके बाबर को ट्रोल कर रहे है. कुछ यूजर्स ने इसे पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में मिली हार से जोड़ दिया है. एक यूजर ने बाबर आजम के मजे लेते हुए लिखा , ‘ये जो तुमने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है, उसका बदला लिया है उन्होंने. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट से पाकिस्तान का स्वागत है.’ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वेलकम जिम्बाबर.’

आपको बता दे कि बाबर आजम ने वर्ष 2015 में जब जिम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था.  तब बाबर आजम ने स्वागत के लिए ट्वीट करते हुए लिखा था , ‘Welcome zim.baway.’ 

जबकि जिम्बाब्वे को इंग्लिश में ‘Zimbabwe’ ऐसे लिखा जाता है. जबकि बाबर ने ‘zimbaway’ इस तरह से लिखा. बाबर ने आखिरी के तीन लेटर में ‘bwe’ की जगह ‘way’ लिख दिया है. इस पर यूजर्स ने कई तरह से कमेंट किए और बाबर को जमकर ट्रोल किया है.

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुँचने की राह मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है. पाकिस्तानी टीम पहले मैच में भारत से हारी और फिर जिम्बाब्वे से शिकस्त झेलने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब उसे अपने बाकी तीनों मैच ना सिर्फ जीतने होंगे बल्कि बेहतर रन रेट के लिए बड़ी जीत की भी जरूरत होगी. इसके साथ-साथ पाक को दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments