Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentBadass Ravi Kumar Teaser: गली वाले डायलॉग्‍स, चौराहे वाला एक्‍शन, हिमेश की...

Badass Ravi Kumar Teaser: गली वाले डायलॉग्‍स, चौराहे वाला एक्‍शन, हिमेश की नई फिल्म ‘रवि कुमार’ का टीजर रिलीज

बालीवुड के फेमस सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया अपनी नयी फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ के साथ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. ये फिल्म साल 2014 में उनकी फिल्म ‘द एक्सपोज’ की फ्रैंचाइजी है. हिमेश फिल्म के अपने आइकोनिक किरदार रवि कुमार से स्पिन ऑप कर रहें है. गायक व अभिनेता हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का टीजर आज रिलीज किया गया है. इस फिल्म के टीजर को काफी मजेदार रिएक्शन मिले है. वहीं कई लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया है.

फिल्म बैडएस रविकुमार का टीजर हुआ रिलीज

हिमेश रेशमिया एक बार फिर बड़े परदे पर हमें एक्टिंग करते दिखाई देगे. उन्होंने गुरुवार को अपनी नयी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म के टीजर में उन्हें गाड़ी की बोनट पर खड़े देखा जा सकता है. उनके एक हाथ में गन भी है. वहीं टीजर में कई मजेदार डायलॉग भी है. वह फिल्म में बटरफ्लाई तितलियां गाने पर डांस भी करते नजर आ रहे है.

हिमेश रेशमिया ने टीजर रिलीज करने के साथ इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म की एक्ट्रेस और निर्देशक के बारे में जल्द ही बताया जायेगा. आपको बता दे ‘बैडएस रवि कुमार’ एक एक्शन म्यूजिकल एंटरट्रेनर फिल्म होगी. हिमेश रेशमिया के टीजर में कई रोल भी नजर आ रहे है. यह फिल्‍म 2023 में रिलीज होगी.

फैन्स दे रहे रिएक्शन

हिमेश रेशमिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और उनकी फैन फालोइंग भी काफी लम्बी है ऐसे में उनकी इस फिल्म के टीजर पर फैन के अच्छे व् बुरे रिएक्शन आने शुरू हो गए है. हिमेश रेशमिया के कुछ फैंस को उनकी नई फिल्म का टीजर पसंद नहीं आया है. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, ‘क्या कार्टून गिरी है.’ दूसरे ने लिखा, ‘काहे फालतू पैसा वेस्ट करते हो भाई.. एक दम फालतू लग रहा है… लिख लो फ्लॉप…’ अन्य ने लिखा, ‘सस्ता सलमान खान.’  इनके अलावा और भी कई फैंस ने हिमेश रेशमिया की नई फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ की टीजर को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments