Friday, March 31, 2023
HomeLifestyleBank Holidays in October: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, महीने में...

Bank Holidays in October: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, महीने में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

अधिकतर लोगों की सैलरी बैंक के खाते में ही आती है और जरुरत के मुताबिक लोग बैंक से पैसे निकलते है, लोग अपने पर्सनल बैंक खाते भी खुलवाते हैं और अक्सर कई कामों के लिए लोगों को बैंक भी जाना पड़ता है. इससे पता चल जाता है कि बैंक हमारे जीवन से कितना जुडा है. परन्तु कभी कभी ऐसा होता है कि हम बैंक जाते हैं और हमें मालूम पड़ता है कि आज बैंक बंद है. ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि साल के किस महीने में कितने दिन बैंक बंद है. तो चलिए जानते हैं कि देश में अक्तूबर 2022 महीने में बैंक की कब-कब छुट्टियां हैं. हालांकि,ये अलग-अलग जगह के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियां हैं.

कब और कहाँ कहाँ है बैंक बंद

1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)
2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)
3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा)  (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)
4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी,  कोलकाता,  चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
9 अक्टूबर – रविवार
13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
16 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा
27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)

ऑनलाइन सेवाये रहेगी जारी

विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर ही ये बैंकिंग अवकाश निर्भर करते हैं. त्योहारी सीजन में बैंकों के ब्रांच भले ही बंद रहें, लेकिन इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की तरह ही जारी रहेगी. हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments