Tuesday, November 29, 2022
HomeTrendingबैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी  देश भर में बदल गया...

बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी  देश भर में बदल गया बैंक खुलने का समय

बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है | देश के बैंकों के ग्राहकों को अब उनके कामकाज के लिए एक घंटा ज्यादा का समय मिलेगा | आम लोग अब ज्यादा समय तक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते बैंकों के खुलने के समय को आगे बढ़ा दिया गया था, जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है।

कितने बजे से खुल रहे है बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार  18 अप्रैल 2022  सोमवार से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे | बैंक ग्राहकों को अब 1 घंटे का अतिरिक्त समय अपना काम पूरा करने के लिए मिलेगा |

बैंक बंद होने के समय में कोई बदलाव नही किया है

आरबीआई के अनुसार, कोविड महामारी में बैंकों के दिन में खुलने का समय घटा दिया गया था, जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है। अब सुबह 9 बजे से बैंक खुलेंगे। यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू होगी। वहीं बैंक अपने पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे। इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बहोत जल्द ही शुरु होगा ATM से कार्डलेस ट्रांजैक्शन

RBI के मुताबिक,ATM मशीनों से कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा भी जल्द ही शुरू होनेवाली रही है। ग्राहकों को कार्ड के बजाए PI के जरिए बैंकों और उनके ATM से पैसे निकालने की सुविधा मिलनेवाली है। इसकी वजह ये है कि RBI कार्डलेस ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा है। ये सुविधा मिलने के बाद आपको कार्ड रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी, केवल फोन में उस बैंक का ऐप और इससे जुड़ा UPI होना चाहिए। UPI डालने के बाद आपको पिन डालना होगा और फिर अपने फोन पर मौजूद बैंक के ऐप पर इस ट्रांजैक्शन को अप्रूव करना होगा। ऐसा होते ही बैंकों और उनकेATMs से पैसे निकाले जा सकेंगे। जल्द ही ये सुविधा देश भर के तमाम बैंकों में मुहैया कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments