Friday, November 25, 2022
HomeTrendingBGMI Game: एपल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से गायब...

BGMI Game: एपल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ BGMI GAME आखिर क्यों हुआ PUBG और FREE FIRE वाला हाल  

BGMI गेम गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप से गायब हो गया है. BGMI गेम का अचानक से स्टोर से गायब होने से गेम प्लेयर परेशान हो गए हैं और ट्विटर BGMI हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. वर्ष 2020 में पबजी को बैन किए जाने के बाद BGMI को पबजी के नए अवतार के रूप में लॉन्च किया गया है.

क्यों हटाया गया है इस गेम को

Krafton के Battlegrounds Mobile India गेम को भारत में गुरुवार शाम को अचानक ही बंद कर दिया गया. ये बैटल रॉयल गेम अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. गौर करने वाली बात ये है कि Krafton द्वारा डेवलप किया गया दूसरा गेम PUBG New State अभी भी देश में उपलब्ध है.

ऐपल एप स्टोर की ओर से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दिया गया है की आखिर इसे क्यों बैन हुआ है. लेकिन, गूगल ने बताया है कि ऐसा सरकारी आदेश के बाद किया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऑर्डर मिलने के बाद ऐप को ब्लॉक किया गया और डेवलपर को इसकी जानकारी दे दी गई. ऐप को अब गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है.

BGMI डेवलपर फिलहाल गेम को वापस प्ले स्टोर में उपलब्ध कराने के लिए सरकार के साथ काम कर रहा है. Krafton ने इंडिया टुडे से कहा कि गेम को प्ले स्टोर से हटाने की वजह फिलहाल उसे मालूम नहीं है.

प्ले स्टोर से गेम को क्यों हटाया गया इसका कारण अभी डेवलपर को भी नहीं मालूम है. ऐसे में कहा जा सकते हैं कि संभवत: गेम ने किसी नियम को तोडा होगा. गूगल पहले भी कई ऐप्स को बैन करता रहा है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने अभी तक Krafton की क्वेरी का जवाब नहीं दिया है.

2021 में लॉन्च हुआ था BGMI

साल 2021 में भारत में इस गेम को लांच किया गया था. इस गेम के, निर्माता, क्राफ्टन ने कहा कि उसने चीन स्थित Tencent और भारतीय यूजर के डेटा के साथ संबंध तोड़ दिए. कंपनी ने बीजीएमआई की मेजबानी के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ Azure के लिए भी करार किया था. Azure Microsoft की सार्वजनिक क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा है, जो गेम क्रिएटर्स को दुनिया भर में अपने गेम बनाने, चलाने और विकसित करने के लिए सशक्त बनाती है.

BGMI को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से हटने के कारण ऑनलाइन गेमिंग करने वाले यूजर काफी शाक्ड हुए है. हालाँकि अब एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन में इस गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. BGMI अभी भी थर्ड पार्टी APK वेबसाइट से एंड्रॉयड में डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन इसे आईफोन में किसी भी तरह से इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है.

इस गेम में क्राफ्टन कंपनी 100 मिलियन डॉलर का कर चुकी है निवेश 

दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने अभी जल्द ही कहा था कि भारत में यह कंपनी ने अभी तक 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है. वहीं आने वाले समय में भारत में निवेश 14 करोड़ डॉलर तक होगा. BGMI के कई फीचर भी PUBG Mobile की तरह ही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments