Monday, November 21, 2022
HomeTrendingBhabi Ji Ghar Par Hai: 'भाबी जी घर पर है' फेम इस...

Bhabi Ji Ghar Par Hai: ‘भाबी जी घर पर है’ फेम इस अभिनेता के बेटे का निधन, आखिरी फोटो देख नम हो जाएंगी आंखें

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर जीतू गुप्ता (Jeetu Gupta) ने अपने 19 साल के बेटे, आयुष को खो दिया है. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. जीतू गुप्ता के बेटे का नाम आयुष था और वो सिर्फ 19 साल के थे. अपने जवान बेटे को खोने से एक्टर गहरे सदमे में हैं. 

काफी समय से अस्पताल में थे भर्ती

आयुष गुप्ता काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे और इस बात की जानकारी उनके पिता और अभिनेता जीतू गुप्ता ने ही सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख किसी की भी आंखें नम हो जाएं. इस तस्वीर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयुष गुप्ता की हालत काफी गंभीर थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘बेटे आयुष के बारे में पोस्ट पढ़ने के बाद आप सब लगातार फोन कर उसका हाल पूछ रहे हैं, लेकिन आप लोगों से मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि सिर्फ अपना आशीर्वाद और भगवान से प्रार्थना करे इस समय में बिल्कुल बात करने की स्थिति में नहीं हूं और संभव नहीं है कि इतने सारे कॉल……’

इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट किया था. लिखा था- मेरे बेटे की कंडीशन वेंटिलेटर पर बहुत खराब है. कृपया मेरे बेटे लिए दुआ करें. इसके बाद कमेंट में कइयों ने उसके जल्द ठीक होने की कामना की थी.

एक्टर जीतू गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की दुखद खबर

जीतू गुप्ता ने अपने बेटे के गुजर जाने की खबर फेसबुक पर शेयर की है. उन्होंने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की है जिसमें अपने बेटे की तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘नहीं रहा मेरा बाबू आयुष!’ इस घटना ने जीतू गुप्ता के परिवार को तोड़कर रख दिया है और एक्टर भी अपने बेटे को खोने के गम में सदमे में हैं.

कॉमेडियन सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर जीतू गुप्ता के एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए उनके (19 साल) के बेटे आयुष के निधन की खबर दी है. उन्होंने भावुक कर देने वाले शब्द लिखे. उन्होंने दीपू की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ RIP, भाभी जी घर पर हैं के एक्टर, मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष 19 साल नहीं रहे.‘ सुनील पाल ने अपने कैप्शन में बहुत सारी रोने वाली इमोजी भी शेयर किए हैं. सुनील को अपने दोस्त के बेटे के निधन से गहरा झटका लगा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments