भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई हस्तियों ने उनको बधाई दी है. भगवंत मान का कामेडियन से राजनेता का सफर बेहद शानदार रहा है. कामेडियन से राजनेता बने भगवंत मान आज आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं.
भगवंत मान जीवन परिचय
भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को सतोज नामक गाँव में हुआ था जो पंजाब के संगरूर की सुनाम तहसील के जिले में स्थित है. इनके पिता का नाम मोहिंदर सिंह और माता का नाम हरपाल कौर है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृहनगर से ही की है. मान संगरूर जिले से 12वीं पास हैं, और अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने पंजाब के संगरूर जिले के शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से बी.कॉम किया. उन्होंने 1992 में बीकॉम प्रथम वर्ष पूरा किया और उसके बाद उन्होंने अभिनय को अपने कैरियर के रूप में चुना. मान एक कॉमेडियन और अभिनेता थे, जिन्हें ज्यादातर पंजाबी फिल्मों में देखा जाता था. अब उन्होंने एक राजनेता के रूप में अपना कैरियर स्थापित कर लिया है.
शादी
उन्होंने इंद्रप्रीत कौर से शादी की थी लेकिन बाद में 2015 में, उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. उनके दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की) हैं. उनकी पहली पत्नी और बच्चे विदेश में सेटल हो चुके है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 07 जुलाई 2022 को अपने जीवन में दूसरी बार विवाह बंधन में बंध चुके है. उनकी दुसरी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर एक डॉक्टर है.
भगवंत मान का चुनावी सफर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत 2011 में मनप्रीत बादल की नई-नवेली पार्टी पीपुल्स पार्टी से की थी. उन्होंने 2012 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के लहरागागा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उन्हें पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता राजिंदर कौर भट्टल ने हरा दिया था. 2014 में भगवंत मान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
साल 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को संगरूर सीट से टिकट दिया था. इस चुनाव में मान आप के प्रचार का चेहरा थे. उन्होंने संगरूर में वरिष्ठ अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा को दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से मात दी थी. इस चुनाव में आप को चार सीटें मिली थीं. बाद में आम आदमी पार्टी विभाजित हो गई.
भगवंत मान को मई में 2017 में आप की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन उन्होंने कुछ ही समय बाद इस्तीफा दे दिया. 2017 के चुनाव में भगवंत मान ने जलालाबाद से सुखबीर बादल के खिलाफ आप के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन बादल ने उन्हें हरा दिया. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवंत मान ने फिर से जीत दर्ज की.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवंत मान को जन्मदिन के बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को जन्मदिन की बधाई. उनको भगवान लंबी और स्वस्थ जीवन दें.
पीएम के अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी भगवंत मान को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, मेरे छोटे और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान को जन्मदिन की बधाई.
भगवंत मान ने की है फोटो शेयर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने जन्म दिन के अवसर पर माता-पिता के साथ अपने बचपन की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही पंजाब के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया है. उन्होंने लिखा है, जब से इस धरती पर आया हूं, पंजाब ही मेरा सब कुछ है.