कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से फिर शुरू हुई. इस यात्रा में फिल्म अभिनेत्री व निर्माता पूजा भट्ट भी कुछ देर के लिए शामिल हुई है. वही दूसरी ओर हैदराबाद से आरंभ हुई इस यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नितिन राउत पुलिस के धक्के से गिरकर घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कब और कहाँ से शुरू हुई थी यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भारत के तमिलनाडु़ राज्य के कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी, जिसके बाद से यह आंध्रप्रदेश, केरल और कर्नाटक से गुजरते हुए अब तेलंगाना में पहुंची है. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.
पूनम कौर है यात्रा में शामिल
भारत जोड़ो यात्रा में पूजा भट्ट से पहले अभिनेत्री पूनम कौर भी शामिल हुई थी. राहुल गांधी और पूनम कौर की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे थे. इस फोटो को देख कर्नाटक भाजपा की नेता प्रीति गांधी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था ‘अपने परदादा के पदचिह्नों पर चलते हुए!’ इस ट्वीट को लेकर प्रीति गांधी की कड़ी आलोचना हुई थी.
कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हुए यात्रा में
बीते मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी, लेकिन गुजरात के लिए नहीं की ताकि पीएम गुजरात के मोरबी पुल के जैसे कई और पुलों के उद्घाटन कर सकें.
आपको बताते चले कि इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में पुलिस के धक्के से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नितिन राउत को चोट लग गई है. उन्हें हैदराबाद के वसावी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी एक आंख व हाथ-पैर में चोट आई है.