Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentBharti Singh baby: जन्माष्टमी पर भारती सिंह का बेटा गोला बना कान्हा,...

Bharti Singh baby: जन्माष्टमी पर भारती सिंह का बेटा गोला बना कान्हा, विडियो हुआ वायरल

इस समय पुरे भारत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे बच्चों को उनके माता पिता भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप- कान्हा के वेश में तैयार करते हैं. बालगोपाल या कान्हा के स्वरूप में बच्चों की बाल लीला देखते ही बनती है. अपने हास्य से दुनिया को हंसने-खिलखिलाने और ठहाके लगाने पर मजबूर करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बच्चे को कान्हा की कॉस्ट्यूम पहनाई है.

भारती सिंह ने शेयर की विडियो 

हास्य कलाकार भारती सिंह ने इस साल जन्माष्टमी के अवसर पर अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया का प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई उनके बेटे पर फिदा हो गया है. इस वायरल वीडियो में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया बेटे लक्ष्य को खिलाते नजर आ रहे हैं. वहीं लक्ष्य बाल कृष्ण के रूप में नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर की है, इसमें बैकग्राउंड में ‘लगन तुमसे लगा बैठे…’ भजन बज रहा है. वीडियो के कैप्शन में भारती ने लिखा- ‘शुक्रिया प्रभु, हर चीज के लिए शुक्रिया.’

भारती ने अपने बेटे के माथे पर एक लाल और सुनहरी पट्टी बांधी है. जिसके ऊपर सिर पर एक मोर पंख लगाया गया है. पीले रंग का धोती कुर्ता पहने लक्ष्य बहुत क्यूट लग रहा है. कुछ ही देर में वीडियो पर लाखों लाइक्स आ गए है.

यूजर्स ने दिए कमेट्स

भारती सिंह के विडियो शेयर करने के बाद ही वीडियो को देख कर फैंस खुश हो गए हैं. इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़-सी आ गई है. हर कोई लक्ष्य के इस रूप को देखकर खुश हो रहा है . सिंगर नीति मोहन ने कमेंट किया, लड्डू बच्चा है ये. छोटा सा कान्हा इतना प्यारा.’ एक यूजर ने लिखा, गोला, हर्ष का चश्मा लेना चाहता है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘हमारा छोटा नन्हा बाल गोपाल.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्यूट सा गोला.’ यूजर्स कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर करते नहीं थक रहे हैं. सभी का दिल गोला की क्यूटनेस पर फिदा है. 

आपको बताते चले लक्ष्य सिंह लिंबाचिया का जन्म 3 अप्रैल को हुआ था. भारती और हर्ष ने पहले बेटे को कैमरा की नजरों से छुपाकर रखा था. बाद में यूट्यूब वीडियो बनाकर उन्होंने फैंस को बेटे लक्ष्य के दीदार करवाए और उसके नाम का खुलासा करते हए उसका नाम गोला बताया था. तब से अब तक कपल लगातार बेटे की क्यूट-क्यूट फोटो और वीडियो शेयर कर रहा है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments