बॉलीवुड के क्यूट बॉय वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली मल्टीस्टारर फिल्म भेड़िया को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. भेड़िया के ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है. फिल्म में वरुण के साथ ही कृति सेनन (Kriti Sanon) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी अहम् किरदारों में हैं. मंगलवार को भेड़िया से फिल्म की अभिनेत्री कृति सेनन का फर्स्ट लुक जारी किया गया. यह पहला मौका था जब कृति को लोगों के सामने इंट्रोड्यूस किया गया, इससे पहले तक वरुण धवन ही फिल्म का चेहरा बनकर सामने आ रहा थे.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
आज वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का ट्रेलर आउट हो गया, इस ट्रेलर में एक ओर जहां कॉमेडी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में एक्शन भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से पता लग रहा है कि एक भेड़िए के काटने के बाद वरुण के किरदार में बदलाव आते हैं और भी ‘इच्छाधारी भेड़िया’ बन जाता है. ट्रेलर में कुछ बढ़िया एक्शन सीन्स और सॉन्ग्स की भी झलक दिखाई गई है. ‘जंगल में कांड हो गया’ नया पार्टी ट्रैक बन सकता है, जिसके बीट्स शानदार लग रहे हैं.
भेड़िया है हॉरर कॉमेडी फिल्म
भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अमर कौशिक स्त्री और बाला जैसी फिल्मो को दर्शको ने खूब पसंद किया था. भेड़िया के प्रोडक्शन की बात करें तो इसे मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसके साथ ही फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी दिनेश विजन के कंधे पर है. भेड़िया के राइटर निरेन भट्ट हैं और म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है. फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं बता दें कि फिल्म के एक्शन डायरेक्टर डैरेल मैक्कलीन और रियाज- हबीब हैं. वहीं रैपर का क्रेडिट K4 Kekho को जाता है भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को 3डी और 2डी दोनों में रिलीज किया जाएगा.